Gorakhpur News: गोरखपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवक एक महिला को खेत में बुरी तरह से पटककर मारते हुए दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पड़ताल में ये गोरखपुर के बांसगांव थानाक्षेत्र के चंद्रलाहा गांव का निकला. यहां की रहने वाली किरन और उसकी बड़ी बेटी ममता को मारपीट कर अधमरा कर दिए. महिला के बेटे और बेटियों ने मारपीट का वीडियो बना लिया. घटना की जानकारी मिलते ही बांसगांव थाने के कोतवाल अरविंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला और उसकी बेटियों से पूछताछ की. पुलिस ने महिला की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि राकेश बेलदार का परिवार कई सालों से चंद्रलाहा गांव में मकान बना कर रहता है. परिवार में किरन अपनी तीन बेटियों और दो बेटों के साथ रहती हैं. जबकि राकेश बाहर रह कर कमाते हैं. बीती शाम दबंगों ने उनकी बड़ी बेटी ममता और पत्नी किरन पर हमला कर दिया. आरोप है कि इस दौरान उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया गया. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जानकारी के मुताबिक राकेश ने जमीन खरीदकर घर बना लिया है. जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई है और दबंग उस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं. बीते दिनों महिला का छप्पर भी जला दिया गया था.
मारपीट की घटना पर एसपी ने क्या कहा?
एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होते पाया गया है. वीडियो में दो युवक महिला को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. जांच में पाया गया कि पीडि़त पक्ष द्वारा अपनी जगह पर हैंडपंप लगाया जा रहा था. इसी बात को लेकर महिला के साथ दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट की जा रही है. वीडियो में एक बच्चा डंडा लेकर मारपीट करते हुए दिख रहा है. वो बच्चा पीडि़त पक्ष का है. जो महिला का बचाव कर रहा था. सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसमें आरोपी ऋषिमुनि और नारद नाम के दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया गया है. इसमें आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Basti News: बस्ती में लाखों की लागत से बने MRF सेंटर का हाल बदतर, 2020 में शुरू हुआ था निर्माण