Gorakhpur News Today: गोरखपुर के कैंपियरगंज में रेप के आरोपी के घर दबिश देने गए ट्रेनी दरोगा और सिपाली पर आरोपी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया. इस हमले में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में बड़ी संख्या पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.


यह पूरा मामला  कैंपियरगंज के गोपालगंज उर्फ हरनापुर गांव के भरोहिया टोला का है. बुधवार (23 अक्टूब) की देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेप का आरोपी गांव में अपने घर पर आया है. जिसके बाद ट्रेनी दारोग सचिन सिंह (28) और सिपाही अजित कुमार (25) मौके पर दबिश देने पहुंचे.


आरोपी को मां-बहन ने भगाया
आरोपी राहुल निषाद पुत्र राजेश निषाद के ऊपर चार दिन पहले रेप का केस दर्ज हुआ था. पुलिस आरोपी के गांव भरोहिया टोला दबिश देने पहुंची, इस दौरान वह मौके पर ही मिल गया. जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो इसी दौरान उसकी मां और दो बहनों ने उसे पुलिसकर्मियों से छुड़ाकर भगा दिया.


आरोपी की मां-बहन ने किया हमला
इसके बाद आरोपी के मां और दोनों बहनों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में ट्रेनी दारोगा और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को आनन फानन में गंभीर हालत में शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. 


इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. गांव बड़ी संख्या पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. आरोपी राहुल निषाद की मां कौशल्या देवी और उसकी प्रीति और प्रियंका पर पुलिस पर हमला करने और काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस रेप के आरोपी की तलाश में जुट गई है. 


पुलिस ने क्या कहा?
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने अस्पताल पहुंचकर दोनों पुलिसकर्मियों से उनका हाल जाना. उन्होंने बताया कि गोरखपुर के कैंपियरगंज में पुलिस रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए एक गांव में गई थी, पुलिस ने रेप के आरोपी को पकड़ लिया था. इसी दौरान उन पर घरवालों ने पथराव कर दिया. 


एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने आगे बताया कि इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में घायल दो पुलिसकर्मियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: सावधान! कहीं एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे आप, पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा