UP News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) के पिपराइच थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सूदखोरी के रुपये के विवाद में दबंग ने पति-पत्नी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद कार से आया दबंग भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी कार से आया था और पुलिस ने उसकी कार को जब्त कर लिया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि घटना में तीन कार सवार शामिल थे. एक आरोपी को जहां लोगों ने पकड़ लिया तो वहीं दो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
सूदखोरी के रुपये को लेकर मारी गई गोली
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सूदखोरी के रुपये को लेकर कार से आए सिद्धार्थ सिंह नाम के दबंग ने गांव के गोपाल यादव और उनकी पत्नी रीता यादव को गोली मार दी. गोली पेट और सीने में लगने के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराइच ले जाया गया. यहां पर उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. दोनों को इसके बाद चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
सुद पर लिए थे रुपये
घायल गोपाल यादव के भतीजे अनिल यादव ने बताया कि उनके चाचा गोपाल उर्फ प्रदीप यादव और रिंकू उर्फ रीता यादव को किसी ने गोली मार दी है. उन्होंने बताया कि उनके चाचा ने सूद पर रुपये लिए थे. सूद के पैसे भी दे रहे थे. उनका घर गांव में है. वे लोग जब पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि एक आरोपी पकड़ा गया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्या कहा डॉक्टर ने ?
गोरखपुर के पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सक डा. मणि शेखर ने बताया कि उनके यहां 3 बजकर 25 मिनट पर प्रदीप यादव और रीता यादव को गोली लगी थी. दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को भी यहां पर प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया था. उसे भी सिर, चेहरे, पीठ और कई अन्य जगहों पर चोट लगी थी. उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.
SP ने क्या कहा ?
गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में गोपाल यादव और उनकी पत्नी रीता यादव को गोली मारी गई है. गोली मारने वाले सिद्धार्थ सिंह को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि उसके पास से तमंचा और कार बरामद हुई है. तीनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. सभी की स्थिति स्थिर है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ये भी पता लगाया जा रहा है कि इसमें अन्य कितने लोग शामिल रहे हैं.