Gorakhpur Crime News: यूपी (UP) में गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) की सर्विलांस सेल को बड़ी सफलता मिली है. सर्विलांस टीम की सक्रियता की वजह से पुलिस ने 111 ऐसे महंगे एंड्रॉयड मोबाइल (Android Mobile) को बरामद किए हैं, जिसकी कीमत 16.5 लाख रुपये हैं. पुलिस लाइन्स सभागार में जब पीड़ितों को उनका मोबाइल वापस मिला, तो उनके चेहरे खिल गए. गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सभी लोगों को उनका मोबाइल सुपुर्द किया.
गौरतलब है कि ये सभी 111 महंगे एंड्रॉयड मोबाइल या तो चोरी, झपटमारी और गिरने की वजह से गायब हो गए थे. पुलिस की सर्विलांस टीम इन मोबाइल को महीनों और कई मामलों में सालभर से ऊपर से इनके लोकेशन के बारे में जानकारी एकत्र करती हैं. इसके बाद उन मोबाइल को बरामद किया जाता है. इन्हीं मोबाइल को जब शनिवार को उनके धारकों को सुपुर्द किया गया, तो उनके चेहरे पर खुशी लौट आई.
ये भी पढ़ें- Shrikant Tyagi Case: त्यागी समाज की महापंचायत से पहले बीजेपी सांसद महेश शर्मा की पुलिस को चिट्ठी, जताई ये बड़ी आशंका
मेधावी छात्र को दिया गया एक टैबलेट भी हुआ है बरामद
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने 16.5 लाख रुपये की कीमत के 111 मोबाइल सेट बरामद कर उनके धारकों को सौंपे हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी महंगे एंड्रॉयड फोन हैं, जिन्हें उनके धारकों को सौंपा गया है. एसपी सिटी ने बताया कि इसमें मोबाइल फोन, एंड्रॉयड के साथ टैबलेट भी शामिल हैं. हैरत की बात ये है कि इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेधावी छात्र को दिए गए एक टैबलेट को भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: एमपी और राजस्थान के चुनाव की तैयारी में लगी सपा, नए प्लान पर हो रहा काम, अखिलेश यादव ने किया एलान