Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी सिकंदर यादव गिरफ्तार कर लिया गया. सिकंदर यादव पर 16 अगस्त को सीएमएस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की आंख में मिर्ची झोंककर 5.28 लाख रुपये की लूट करने का मामला दर्ज है. वहीं पुलिस मुठभेड़ के दौरान सिकंदर का एक अन्य साथी वहां से फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि, रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के चंपा देवी पार्क के पास शनिवार की सुबह 5 बजे बाइक सवार दो लोगों को चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान ये दोनों पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने भी घेराबंदी कर बदमाशों को घेरा और जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
उसकी पहचान रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के कजाकपुर क्षेत्र निवासी सिकंदर यादव के रूप में हुई है. सिकंदर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने इसके कब्जे से बाइक, घटना में इस्तेमाल तमंचा और लूट का 1.5 लाख बरामद किया है.
सिकंदर का साथी हुआ फरार
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि, सिकंदर का साथी विजय इस घटना के दौरान भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है. विजय कैंट थानाक्षेत्र का रहने वाला है. एसएसपी ने पुलिस टीम को 11,000 रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
सिकन्दर ने साथियों संग दिया था 5.28 लाख रुपये की लूट को अंजाम
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि, सिकन्दर ने 16 अगस्त को रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के वरदायिनी अस्पताल के पास सीएमएस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 5.28 लाख रुपये की लूट की थी. कलेक्शन एजेंट उस समय एसबीआई की शाखा में ये रुपये जमा करने जा रहे थे. उसने कलेक्शन एजेंट की आंख में मिर्ची डालकर 5.28 लाख रुपए लूट लिए थे.
उन्होंने बताया कि बदमाश सिकंदर ने इस लूट में शामिल होने की बात कुबूल कर ली है. पुलिस सिकंदर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ साथ लूट में शामिल इसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें
Varanasi Maha Panchayat: ओपी राजभर ने दिया संजय निषाद को साथ आने का न्योता, कही ये बात
राम मंदिर निर्माण के नाम पर बीजेपी ने किया घोटाला, बसपा सरकार बनने पर होगी जांच- सतीश चंद्र मिश्रा