गोरखपुरः उत्तर प्रदेश गोरखपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब स्‍कूटी सवार मां-बेटी को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदाहाड़े गोली मार दी. गोली लगने से मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्‍हें इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां मां की मौत हो गई. वहीं, बेटी की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई. घटनास्‍थल पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और जानकारी जुटाई.


बेटी गंभीर रूप से घायल
गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के बशारतपुर पानी की टंकी के पास बाइक सवार बदमाशों ने स्‍कूटी से जा रही महिला निर्मला आंद्रियास और उनकी बेटी 16 साल की डेल्फिना को गोली मार दी. हेलमेट लगाकर बाइक से आए दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायर किए और उसके बाद फरार हो गए. घटना में गंभीर रूप से घायल निर्मला और उनकी बेटी डेल्फिना को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां निर्मला को चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल डेल्फिना का चिकित्‍सक इलाज कर रहे हैं.


ननिहाल जाते वक्त मारी गोली
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीआईजी राजेश डी मोडक, एसएसपी जोगेन्दर कुमार, एसपी क्राइम अशोक वर्मा, एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह, फॉरेंसिक टीम और शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. महिला को दो गोली और बेटी को एक गोली लगी है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है. 40 वर्षीय डेवीना मेजर उर्फ निर्मला आंद्रियास और उनकी 16 वर्षीय बेटी डेल्फिना अपने ननिहाल जा रही थी कि रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. महिला पति विक्की मेजर से पिछले 10 सालों से अलग रह रहीं थी. डेविना मेजर प्राथमिक विद्यालय पिपराइच में प्रधानाचार्य रही हैं.


रंजिश हो सकती है वजह
डीआईजी राजेश डी मोदक राव ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है. अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जल्‍द से जल्‍द मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि महिला के साथ अपराध हुआ है. तो हम इसे प्राथमिकता देंगे. उन्‍होंने बताया कि घटना में महिला की मौत हो गई है. उन्‍हें दो गोली लगी थी. उनकी बेटी को एक गोली लगी है. ये रंजिश का परिणाम हो सकता है.


जांच टीम गठित
एसएसपी जोगिन्‍दर कुमार ने बताया कि शाहपुर के बशारतपुर में महिला और उसकी बेटी को गोली मारी गई है. घटना में मां की मौत हो गई है. वहीं बेटी घायल है. उन्‍होंने बताया कि जांच टीम गठित कर दी गई है. दो टीमों के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है. सर्विलांस के माध्‍यम से ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना की वजह क्‍या है. उन्‍होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:



भाजपा की नीतियों से त्रस्त है जनता, कोरोना किट की खरीद में हुआ महाघोटाला: अखिलेश यादव


ओमप्रकाश राजभर ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, बोले- फिल्मी सिटी बनाने से क्या होगा, रोजगार दो