Gorakhpur Floating Restaurant: मुंबई (Mumbai) और गोवा (Goa) की तर्ज पर अब गोरखपुर (Gorakhpur) के रामगढ़ताल (Ramgarh Taal) में भी क्रूज (Cruise) और फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट (Floating Restaurant) पर डिनर का आनंद ले सकेंगे. गोरखपुर और आसपास के जिले के लोग अब रामगढ़ताल झील में इस सपने को पूरा होते हुए देखेंगे. विकास प्राधिकरण (GDA) अगले दो से तीन महीने में ये सौगात देने वाला है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) की पहल और कोशिशों से ये होने जा रहा है. प्राधिकरण द्वारा क्रूज और फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट के निर्माण का कार्य शुरू कराया जा चुका है. सीएम योगी के इस ड्रीम प्रोजेक्‍ट के बाद यहां क्रूज, फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट के साथ सी-प्‍लेन भी जल्‍द ही चलने लगेंगे.


गोरखपुर शहर की पहचान बन चुके रामगढ़ताल में आने वाले पर्यटकों की संख्‍या को देखते हुए जीडीए ने मुंबई और गोवा की तर्ज पर क्रूज और फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट चलाने का फैसला लिया है. 40 मीटर लंबे, 10 मीटर चौड़े और 40 मीटर ऊंचाई वाले इस क्रूज का निर्माण भी शुरू हो चुका है. तीन फ्लोर के इस क्रूज में हाईटेक सुविधाओं के साथ 300 लोगों की क्षमता होगी. इसमें रेस्‍टोरेंट, बार और बेडरूम के साथ लिविंग एरिया भी होगा. इस क्रूज पर छोटे-बड़े फंक्‍शन भी किए जा सकेंगे. 


जल्द होगा फोरलेन का भी निर्माण


इस फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट में लोग डिनर भी कर सकेंगे. इसकी क्षमता 100 लोगों की है. इस पर छोटे फंक्‍शन के अलावा शादी को यादगार बनाने का सपना भी सस्‍ते दर पर पूरा किया जा सकता है. गोरखपुर और आसपास के जिलों के पर्यटकों के लिए रामगढ़ताल पसंदीदा जगह है. सर्दियों में दिनभर, गर्मी के मौसम में सुबह और शाम होते ही यहां लोगों की भीड़ जुटने लगती है. ताल में नौकायन का आनंद उठाना लोगों को खूब भाता है. अब रामगढ़ताल के चारों ओर 500 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन का निर्माण भी जल्‍द ही धरातल पर दिखाई देगा.


यहां घूमने आए आए रहमत अली कहते हैं कि रामगढ़ताल की लोकेशन काफी अच्‍छी है. ये सीएम योगी का शहर है. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कभी यहां क्रूज चलेगा, ये सपना पूरा होने जैसा है. यहां पर चिडि़याघर भी है. यहां के लोगों के लिए ये बड़ी सौगात है. ऐसा वे लोग कभी नहीं सोचते थे कि इतनी बड़ी सौगात मिलेगी. उन्होंने जितना सोचा भी नहीं था उतना विकास दिखाई दे रहा है. वहीं एक और पर्यटक देवानंद कहते हैं कि इससे अच्छी क्या बात हो सकती है कि लोगों के क्रूज और फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट का आनंद मिल पाएगा. 


अप्रैल-मई तक चलने लगेगा क्रूज


जीडीए के उपाध्यक्ष महेन्‍द्र सिंह तंवर ने बताया कि रामगढ़ताल 1800 एकड़ में फैला है. क्रूज इस साल के अप्रैल-मई तक तैयार हो जाएगा. गोरखपुर और बाहर से आने वाले पर्यटकों को यहां पर क्रूज और फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट पर डिनर का आनंद मिल जाएगा. जुलाई-अगस्‍त तक फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट के निर्माण का काम भी पूरा हो जाएगा. इससे परिवार के लोगों के साथ आउट डाइनिंग करने का अवसर मिल सकेगा. इसके पैकेजेज क्‍या होंगे और इसका स्‍ट्रेंथ कितना होगा, वो इसके तैयार हो जाने के बाद तय किया जाएगा.


गोरखपुर की रामगढ़ झील सदियों पुरानी है. ये यूपी का पहला वेटलैंड भी है. ये झील जितनी पुरानी है, उतनी ही कहानियां इससे जुड़ी हैं. ये छठी शताब्दी में नागवंशी कोलिय गणराज्य की राजधानी रही है. इतिहासकार डॉ. राजबली पांडेय लिखते हैं कि ईसा पूर्व छठी शताब्दी में गोरखपुर का नाम रामग्राम था. यहां कोलीय गणराज्य स्थापित था. जनश्रुति है कि प्राचीन काल में ताल के स्थान पर एक विशाल नगर था, जो यहां के राजा के हठ से नाराज होकर सिद्ध ऋषि के श्राप की वजह से रामगढ़ जमीन में 40 फीट नीचे धंस गया और वहां पर ताल बन गया.


सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट


सीएम योगी ने यूपी की कमान संभालने के बाद यहां न सिर्फ इस ताल का जीर्णोद्धार कराया, बल्कि इसे अपने ड्रीम प्रोजेक्‍ट में शामिल कर फोरलेन, तोरणद्वार, स्‍ट्रीट लाइटें, सौंदर्यीकरण, वाटर स्‍पोर्ट्स काम्‍प्‍लेक्‍स और मोटर बोट, नाव के साथ लाइट एण्‍ड साउंड शो शुरू कर इसे पर्यटन का केन्‍द्र बना दिया. चार सालों में ही रामगढ़ताल का नजारा बदल गया. एक ओर झील, तो वहीं झील के सामने सड़क पर जुहू चौपाटी जैसा नजारा मन मोह लेता है. पहले यहां पर शाम के बाद महिलाएं और युवतियां आने से डरते रहे हैं. लेकिन, अब यहां पर देर रात तक लोगों को घूमते देखा जा सकता है.


सीएम योगी ने यहां से सांसद रहते हुए सालों पहले एक सपना देखा था कि गोरखपुर का रामगढ़ताल भी भोपाल और उदयपुर की तरह ही सिर्फ यहां के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि बौद्ध सर्किट के प्रमुख स्थान कुशीनगर, कपिलवस्तु और नेपाल जाने वाले सैलानियों के लिए भी पर्यटक स्थल बने.शहर के पूर्वी छोर पर स्थित 778 हेक्टेयर रकबे यानी 1800 एकड़ और 18 किमी परिमाप में फैला यहां का प्राकृतिक और खूबसूरत रामगढ़ताल यूपी का पहला वेटलैंड भी बन गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, कहा- 'बड़े खुलासे होंगे', फिर बवाल होना तय!