Gorakhpur BTech Student Beat: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तीन दबंगों द्वारा एक बीटेक स्टूडेंट की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में तीन मनबढ़ एक बीटेक स्टूडेंट को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की, तो वीडियो सच साबित हुआ है. पुलिस ने पीड़ित बीटेक छात्र को तलाश कर लिया है. पीड़ित छात्र की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.    


गोरखपुर में एक बीटेक छात्र की सरेराह दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. तीन युवकों ने मिलकर एक को लात-घूसों से जमकर पीटा. तीनों दबंग युवक के सिर और पेट पर कूद-कूदकर काफी देर तक उसे पीटते रहे और वहां मौजूद लोग तमाशा देखते रहे. कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया. तमाशबीन लगे लोग इस पिटाई का वीडियो बनाते रहे. शुक्रवार को पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच में पता चला कि वीडियो गीडा इलाके का है. बताया जा रहा है कि वीडियो एक सप्ताह पहले का है. बीटेक छात्र के दोस्तों द्वारा किसी युवती पर छींटाकशी से नाराज होकर मनबढ़ों ने उसकी धुनाई कर दी.


गीडा का है वायरल वीडियो


पिटाई का यह वीडियो शुक्रवार को सामने आया. वीडियो में दिख में साफ दिख रहा है कि तीन दबंग एक युवक के सिर और पेट पर कूद-कूदकर काफी देर तक बेरहमी से उसकी पिटाई कर रहे हैं. एक लड़की उसे बचाने भी आ रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार जगह की पहचान करने के बाद पता चला कि वीडियो गीडा का है. जांच में पता चला कि वीडियो एक हफ्ते पहले का है. पीड़ित युवक की पहचान बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास रहने वाले मनीष कृष्‍ण पाण्डेय के रूप में हुई है.


बीआरडी मेडिकल कालेज के पास रहता है छात्र


गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि गीडा थाना क्षेत्र में एक युवक को तीन युवकों द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसकी जांच कराई गई, तो पीड़ित की पहचान मनीष कृष्ण पाण्डेय के रूप में हुई है. वो बीआरडी मेडिकल कालेज के पास रहता है. मनीष गीडा स्थित बुद्धा इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी का छात्र है. मनीष की ओर से थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि अज्ञात तत्‍वों ने उसके ऊपर पीछे से वार करके उसकी पिटाई की गई है. उसकी स्थिति मरणासन्न हो गई थी. इलाज कराने के बाद उसने थाने पर तहरीर दी है. आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर अज्ञात युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही है. शीघ्र ही उनकी गिरफ्तार कर उन्‍हें जेल भेजा जाएगा.


UP Nikay Chunav: 'सपा-बसपा और कांग्रेस को आईसीयू में भेज दिया', कानपुर में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य