(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DDU में टाइम टेबल बदलने से कई छात्रों की छूटी परीक्षा, अब 12 मई को होगी स्पेशल परीक्षा
UP News: DDU में पहली पाली में होने वाली परीक्षा का टाइम टेबल बदलने से कई विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गयी. छूटे हुए विद्यार्थियों की परीक्षा 12 मई को 1 बजे से 4 बजे के बीच करने का निर्णय लिया गया है.
Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पहली पाली में टाइम टेबल बदलने की गफलत से कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई. इसके बाद नाराज परीक्षार्थियों ने कुलपति-कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर लिया. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए उन्हें 12 अप्रैल को दोबारा स्पेशल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है. परीक्षार्थियों को बताया गया है कि वे समय सारिणी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखते रहें, जिससे दोबारा ऐसी असमंजस की स्थिति नहीं पैदा होने पाए.
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के पहले ही दिन बड़ी खामी उजागर हुई है. टाइम टेबल बदलने की गफलत में पहली पाली में कई छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं छूट गईं. परीक्षार्थी अलग से परीक्षा कराने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए जुट गए. उन्होंने कुलपति और कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर दोबारा परीक्षा कराने की अपनी मांग रखी. डीडीयू में वार्षिक, प्राइवेट, बैक पेपर, अंक सुधार आदि की परीक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू हुई हैं.
प्रशासन ने बदला था टाइम टेबल
पहले दिन कुल 30 विषयों की परीक्षा थी. इसकी समय सारिणी अप्रैल के शुरुआत में ही जारी कर दी गई थी. उसके बाद छात्रों ने उसे डाउनलोड कर लिया था. टाइम टेबल के मुताबिक सुबह 7-10 और दोपहर 2-5 बजे तक परीक्षा होनी थी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बाद में टाइम टेबल बदल दिया और उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. इसमें परीक्षा सुबह 8-11 बजे और दोपहर 1-4 बजे तक परीक्षाएं निर्धारित की गई थीं. इसके अलावा दोपहर की पाली में होने वाली कई परीक्षाएं सुबह की पाली में कराने का निर्णय लिया गया था.
लिखित आदेश नहीं मिलने पर कार्यालय का घेराव
सैकड़ों परीक्षार्थियों ने पहले ही टाइम-टेबल डाउनलोड कर लिया था. उन्हें संशोधित टाइम-टेबल की जानकारी नहीं थी. एक-दो दिन पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड किया, तो उसमें भी परीक्षा की तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का उल्लेख नहीं था. मंगलवार दोपहर में 1 बजे जब वे विश्वविद्यालय केन्द्र पर परीक्षा देने पहुंचे, तब पता चला कि उनकी परीक्षा पहली पाली में ही समाप्त हो गई. यह सुनकर परीक्षार्थी सन्न रह गए. साल न खराब हो, इसलिए वे कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी के पास पहुंचे. कुलसचिव ने मामले की नजाकत को समझते हुए दोबारा परीक्षा का आश्वासन दिया.लेकिन परीक्षार्थी लिखित आदेश की मांग करने लगे. लिखित आदेश नहीं निकलने पर परीक्षार्थी कुलपति कार्यालय पहुंचे और घेराव कर दिया.
12 मई को होगी स्पेशल परीक्षा
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा 2024 प्रारंभ हो गई है. कुछ विद्यार्थी जो 4 अप्रैल को वेबसाइट पर जारी संशोधित समय सारणी नहीं देख पाने की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए, उनके लिए विश्वविद्यालय छात्रहित को ध्यान में रखते हुए स्पेशल परीक्षा का आयोजन रविवार 12 मई को 1 बजे से 4 बजे के बीच में करने का निर्णय लिया है. यह परीक्षा केवल छूटे हुए विद्यार्थियों की होगी. बताया जा रहा है कि संबद्ध महाविद्यालयों में भी टाइम टेबल के गफलत में कई छात्रों की परीक्षा छूट गई है.
4 अप्रैल को संशोधित टाइम टेबल हुआ था जारी
विश्वविद्यालय ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए मंगलवार देर शाम ये आदेश जारी किया है. कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 4 अप्रैल को ही वेबसाइट पर संशोधित समय सारणी जारी कर दी थी. इसके साथ ही विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड रविवार को ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया था. क्योंकि प्राइवेट अभ्यर्थी के रूप में पंजीकृत विद्यार्थी विश्वविद्यालय से नियमित रूप से जुड़ा नही रहता है, इसलिए कुछ विद्यार्थी संशोधित परीक्षा समय सारणी नहीं देख पाए.
ये भी पढ़ें: 10 मिनट की देरी, महिला टीचर की सैलरी में बढ़ोतरी पर रोक, HC ने यूपी सरकार से मांगा जवाब