(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DDU Gorakhpur: डीडीयू 1 मई को बनाएगा अपना 67वां स्थापना दिवस, समारोह में 46 टॉपर्स को मिलेंगे 112 स्वर्ण पदक
UP News: गोरखपुर के डीडीयू मे 1 मई को 67वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इसी दिन 46 टॉपर्स को 112 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. इसकी सूचना कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने दी.
DDU Gorakhpur University: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 67 में स्थापना दिवस समारोह के दौरान 46 टॉपर्स को 112 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. सत्र 2023 के परास्नातक समेत कुछ अन्य विषयों के टॉपर्स की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. कुल 46 टॉपर्स के बीच 112 स्वर्ण पदक वितरित होंगे. इनमें 46 विश्वविद्यालय और 66 डोनर/स्पॉन्सर्ड स्वर्ण पदक शामिल हैं. इन सभी टॉपर्स को 1 मई को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा.
डीडीयू में पिछले वर्ष 18 सितंबर को 42 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था. उस समय सिर्फ सत्र 2023 के स्नातक टॉपर्स को ही स्वर्ण पदक प्रदान किया गया था. परास्नातक के सभी विषयों और स्नातक के कुछ विषयों का परिणाम तब घोषित नहीं हुआ था. यही वजह है कि इन विद्यार्थियों को बाद में समारोह आयोजित कर पदक देने की घोषणा कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की थी.
67 वां स्थापना दिवस विश्वविद्यालय का
गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मई 1957 को हुई थी. इस बार 67 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. विश्वविद्यालय के पहले कुलपति भैरव नाथ झा रहे हैं. इसके बाद से गोरखपुर विश्वविद्यालय लगातार सफलता के सोपान लिख रहा है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है.
1 मई को होगा पदक वितरण
अब परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों को मेडल वितरण का इंतजार था. कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने 1 मई को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही इनके पदक वितरण की घोषणा बीते दिनों की थी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रम के साथ ही बीबीए, बीसीए, बीपीएड तथा एलएलएम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक वितरित किया जाएगा. टॉपर्स की सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के बच्चों के लिए बड़ी खबर, रिजल्ट आने से पहले आ सकता है फोन, रहें सावधान