गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ग्रामीण इलाके में नाले के किनारे एक महिला का शव मिला है. शव अ‍धजली हालत में मिला है. महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे और शरीर के अन्‍य हिस्‍सों को भी जला दिया गया है. महिला का शव मच्‍छरदानी में उलझा हुआ मिला. शव देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे हत्या कहीं और की गई और फुर शव को नाले के पास फेंक दिया गया है. शव एक से दो दिन पुराना लग रहा है. पुलिस महिला की शिनाख्‍त की कोशिश कर रही है.


अभी तक नहीं हो पाई है शिनाख्त
गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगल छत्रधारी के शाहपुर टोला के पास नाले के किनारे महिला का शव मिला है. हत्‍यारों ने महिला की पहचान छुपाने लिए चेहरा और शरीर के अन्य हिस्‍सों को भी जला दिया है. पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम को भेज दिया है. जंगल छत्रधारी के शाहपुर टोला में नाले के किनारे एक किशोर ने महिला का शव देखा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने पुलिस को इसके बारे में बताया. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्‍य जुटाए. पुलिस ने महिला की शिनाख्‍त की कोशिश की, लेकिन शिनाख्‍त नहीं हो पाई.


जला हुआ है चेहरा
महिला की लाश दो से तीन दिन पुरानी लग रही है. चेहरा पूरी तरह से जला हुआ है. एसपी नार्थ अरविन्‍द कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगल छत्रधारी शाहपुर टोला में नाले के किनारे महिला का शव बरामद हुआ है. महिला का पोस्‍टमार्टम कराया जा रहा है. जिससे मौत का कारण पता लगाया जा सके. मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.



इलाके में सनसनी
महिला की लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. तो वहीं पुलिस के लिए महिला की शिनाख्‍त कर पाना भी एक बड़ी चुनौती है. क्‍योंकि, महिला के चेहरे को बुरी तरह से जला दिया गया है. वहीं, लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उसकी हत्या कही और की गई और फिर शव को फेंक दिया गया है. अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले का पर्दाफाश कब तक कर पाती है.


ये भी पढ़ें:



यूपी: बांदा में तिहरे हत्याकांड से सनसनी, कूड़ा फेंकने के विवाद में सिपाही, उसकी बहन व मां की हत्या


नोएडा: कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर लिया गया बड़ा फैसला, जानें- समारोह में कितने लोग ले सकेंगे हिस्सा