गोरखपुर: युवक की नृशंस तरीके से हत्या कर फेंका हुआ शव तालाब में औंधे मुंह पड़ा मिला है. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. युवक की पहचान हो गई है. पुलिस को शक हैं कि उसकी हत्या आशनाई में उसकी नृशंस तरीके से हत्या की गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया. लेकिन, इसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म कराया.
गोरखपुर के सिकरीगंज के बरोही गांव में रविवार की सुबह तालाब में 25 वर्षीय युवक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में धारदार हथियार से चोट के निशान भी मिले हैं. युवक के शव को जब ग्रामीणों ने पलटा, तो उसकी पहचान पास के औरारूक गांव का रहने वाला 25 वर्षीय सुरजीत के रूप हुई है. घटना के बाद सीओ खजनी योगेन्द्र कृष्ण और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को सील किया गया.
इसके बाद मृतक के परिजनों और गांव के लोगों ने खजनी दुघरा बनकटा मार्ग चक्काजाम कर दिया. वे जिलाधिकारी को बुलाने के साथ आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे. चक्काजाम की सूचना मिलने के बाद गोरखपुर के एसएसपी जोगिन्दर कुमार, एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. जब वे नहीं मानें तो पुलिस की थोड़ी सख्ती के बाद उन्होंने जाम खत्म किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा.
इस संबंध में एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम बरोही के तालाब में एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिली है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे सीओ खजनी और सिकरीगंज एसओ ने लाश की शिनाख्त का प्रयास किया. युवक की पहचान बगल के गांव औरारुक के रहने वाले 25 वर्षीय सुरजीत के रूप में हुई है. आशनाई में युवक की हत्या करने का शक है. पुलिस शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर घटना का खुलासा कर देगी.
कोरोना के गलत प्रबंधन के चलते ट्रंप को खोना पड़ा राष्ट्रपति पद, PM मोदी ने समय पर लिया बोल्ड डिसिजन: जेपी नड्डा
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को बैंक यूनियनों का समर्थन, कहा- किसानों की परेशानियों का समाधान करे सरकार