Gorakhpur News: महंगे शौक और प्रेमिका को घुमाने में छात्र बना चोर, OLX पर बेच देता था चोरी के मोबाइल
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का बीए में पढ़ने वाला छात्र शातिर मोबाइल चोर निकला. पुलिस ने उसे मोबाइल चोरी करते समय रंगे हाथ हिरासत में लिया है.
![Gorakhpur News: महंगे शौक और प्रेमिका को घुमाने में छात्र बना चोर, OLX पर बेच देता था चोरी के मोबाइल Gorakhpur Deen Dayal Upadhyaya University Student turned thief in expensive hobby and moving girlfriend selling on OLX ann Gorakhpur News: महंगे शौक और प्रेमिका को घुमाने में छात्र बना चोर, OLX पर बेच देता था चोरी के मोबाइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/2682cf8a51177eaa2ad23a2d8d4f531b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का बीए में पढ़ने वाला छात्र शातिर मोबाइल चोर निकला. पुलिस ने उसे मोबाइल चोरी करते समय रंगे हाथ हिरासत में लिया है. परीक्षा के समय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा देने गए परीक्षार्थियों की बाइक और स्कूटी से वो डिक्की तोड़कर मोबाइल चोर कर लेता रहा है. इसके बाद वो उसे आनलाइन साइट OLX पर बेच देता रहा है. आरोपी मोबाइल बेचकर मिले रुपए से प्रेमिका को होटल में घुमाता रहा है. इसके साथ ही ब्रांडेड कपड़े खरीदने के साथ महंगे शौक पूरा करता रहा है.
क्या है मामला?
गोरखपुर की कैंट पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके पास से चोरी के चार मोबाइल भी बरामद किया है. गोरखपुर के कैंट थाने के इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपनी बाइक और स्कूटी की डिग्गी में मोबाइल रखकर जाते हैं. कुछ दिनों से लगातार डिग्गी तोड़कर मोबाइल चोरी होने की सूचना मिल रही थी. उन्होंने बताया कि बीते 21 और 25 अप्रैल को कुछ स्टूडेंट्स के मोबाइल डिग्गी तोड़कर चोरी हो गए थे. छात्रों ने वाहन को परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़ा किया था.
कैसे मिली थी शिकायत?
छात्रों ने यूपी काप एप के माध्यम से इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत का संज्ञान लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी. सीसीटीवी फुटेज और चोरी हुए मोबाइल के सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. आरोपी छात्र अविनाश कुमार यादव गुरुवार को भी चोरी करने की नीयत से आया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छात्र होने के नाते आसानी से यूनिवर्सिटी में प्रवेश कर जाता था. परीक्षा केंद्र के बाहर छात्र अपनी गाड़ी खड़ी कर उसमें अपना मोबाइल रख देते थे और परीक्षा रूम में चले जाते थे.
कब-कब की थी चोरी?
आरोपी पहले से देखता रहता था. जिसके बाद वह अपनी बाइक उनकी बाइक या स्कूटी के बगल में खड़ा कर देता था. बाद में धीरे-धीरे डिग्गी तोड़कर मोबाइल चोरी कर लेता रहा है. किसी को शक नहीं हो इसलिए वो एक से दो दिन गैप कर चोरी करने यूनिवर्सिटी जाता रहा है. 21 अप्रैल को उसने एक बाइक और एक स्कूटी की डिग्गी तोड़कर मोबाइल चोरी किया था. 25 अप्रैल को एक स्कूटी से दो मोबाइल चोरी किया.
कहां का रहने वाला है आरोपी छात्र?
छात्र की पहचान अविनाश कुमार यादव के रूप में हुई है. कुशीनगर के थाना हाटा, करमहिया जगदीशपुर निवासी अविनाश वर्तमान में खोराबार के जंगल सिकरी में सेंट जोसेफ स्कूल के पास रहता है. पुलिस ने उसके पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद किए हैं. वो गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है. इसी का फायदा उठाकर वह चोरी करता रहा है.
ये भी पढ़ें-
Hamirpur Road Accident: रोडवेज की बसों के टकराने से लगी आग, हादसे 35 से ज्यादा लोग घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)