Gorakhpur News: ताल की सैर के साथ उठा सकेंगे लजीज खाने का लुत्फ, रामगढ़ताल में चलेंगे डिनर क्रूज
गोरखपुर के रामगढ़ताल में रूफटॉप रेस्तरां बनाए जाएंगे. गोरखपुर विकास प्राधिकरण यहां फूड पार्क बनाने की तैयारी कर रहा है.इसके लिए करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा.
![Gorakhpur News: ताल की सैर के साथ उठा सकेंगे लजीज खाने का लुत्फ, रामगढ़ताल में चलेंगे डिनर क्रूज Gorakhpur development authority to develop food park in ramgarhtal area ann Gorakhpur News: ताल की सैर के साथ उठा सकेंगे लजीज खाने का लुत्फ, रामगढ़ताल में चलेंगे डिनर क्रूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/0a72412c0bbc0230a5efc01dc3bce1831658853055_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रामगढ़ताल (Ramgarhtal) में जल्द ही डिनर क्रूज भी चलेंगे. रेस्तरां की कमी को देखते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) रामगढ़ताल के सामने फूड पार्क (Food Park) की योजना को अमली जामा पहनाने जा रही है जिससे पर्यटक लजीज व्यंजनों का आनंद भी उठा पाएंगे. जीडीए ने इसके लिए रूपरेखा भी तैयार कर ली है. फूड पार्क के लिए एक मॉडल भी तैयार कर लिया गया है.
बनाया जाएगा रूफटॉप रेस्तरां
पूर्वांचल की 'मिनी जूह चौपाटी' कहे जाने वाले रामगढ़ताल में वाटर स्पोर्ट्स लोगों को खूब लुभाता है लेकिन यहां लोगों को रेस्तरां की कमी खलती है. रामगढ़ताल के सामने चंपादेवी पार्क के उत्तर में जीडीए 2.35 एकड़ जमीन पर फूड पार्क को डेवलप करेगा. यहां पर लीज पर शॉप उपलब्ध होगी. यहां फूड सेक्टर के बड़े ब्रांड भी अपने आउटलेट खोल सकेंगे. छोटी दुकान से लेकर बड़े रेस्तरां और रूफटॉप रेस्तरां भी यहां पर बनेंगे. इस पार्क के 50 प्रतिशत एरिया में हरियाली होगी. ये फूड पार्क ओपेन मॉल की तर्ज पर बनेगा. यहां पर ओपन थियेटर के साथ ब्रांडेड शोरूम भी होंगे. इसके साथ ही जीडीए 200 कार पार्क करने की सुविधा के लिए 3000 स्क्वायर मीटर की पार्किंग भी बनाएगा.
दुकानों के लिए तय की गई है इतनी जगह
यहां 135 स्क्वायर मीटर में 8 दुकानें, 18 स्क्वायर मीटर में 41 दुकानें, 54 स्क्वायर मीटर की 10 दुकानें, नौ स्क्वायर मीटर की 36 दुकानें होंगी. 577 स्क्वायर मीटर का एक हॉल होगा, जिसमें हर तरह के मांगलिक कार्यक्रम हो सकेंगे. छत पर 2500 स्क्वायर मीटर का रूफटॉप रेस्तरां लोगों को ताल के किनारे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने मौका देगा. पार्क में मेल-फीमेल वॉशरूम भी होगा.
जीडीए ने योजना पर बताई यह बात
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जीडीए की ओर से रामगढ़ताल के सामने फूड पार्क डेवलप किया जा रहा है. रामगढ़ताल अंतरराष्ट्रीय स्तर का टूरिस्ट प्लेस बन गया है. यहां पर हर रोज 10 हजार लोग घूमने के लिए आते हैं. इसके लिए कार्ययोजना तैयार हो गई है. पार्क का मॉडल और डिजाइन तैयार कर लिया गया है. इसमें 15 से 20 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें -
Aligarh News: सीक्रेट प्लान बनाकर जेल पहुंच गए DM और SP, 12 मोबाइल के साथ आपत्तिजनक चीजें बरामद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)