गोरखपुर: वैश्विक महामारी के बीच धनतेरस पर जहां पहले बाजार को लेकर व्यापारियों में संशय रहा तो वहीं धनतेरस पर खरीदारी करने वाले लोगों के मन में भी भ्रम की स्थिति रही. अक्षय तृतीया में जो लोग सोने-चांदी और की खरीद नहीं कर पाई. उसकी कसर लोगों ने धनतेरस पर निकालने का मन बनाया और सोने-चांदी से लेकर कार और बर्तन के बाजार भी बूम-बूम करने लगे. धनतेरस की रौनक जहां लोगों के चेहरे और बाजार में दिख रही है तो वहीं व्‍यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.


लोगों में उत्‍साह
गोरखपुर के घंटाघर में हरी प्रसाद गोपी कृष्‍ण सर्राफ ‘एस्‍प्रा’ के नाम से पूरे देश और दुनिया में धूम मचाने वाले ब्रांड की खरीद के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सोने-चांदी की खरीद करने वालों में उत्‍साह दिखाई दे रहा है तो वहीं हरी प्रसाद गोपी कृष्‍ण सर्राफ ‘एस्‍प्रा’ के ऑनर अतुल सर्राफ कहते हैं कि इस बार वैश्विक महामारी के बीच लोग अक्षय तृतीया पर खरीदारी नहीं कर पाए यही वजह है कि इस बार धनतेरस पर लोगों के बीच खासा उत्‍साह दिखाई दे रहा है. वो कहते हैं कि इस बार के बाजार में पिछले साल की अपेक्षा 20 प्रतिशत अधिक बिक्री की संभावना है.


बाजार में रौनक
घंटाघर स्थित हरी प्रसाद गोपी कृ्ष्‍ण सर्राफ की दुकान पर सोने की चेन खरीदने के लिए पति के साथ पहुंचीं शिवानी मद्धेशिया कहती हैं कि बाजार में लोगों में धनतेरस को लेकर काफी उत्‍साह दिखाई दे रहा है. वे हर साल सोने की खदीदारी करने के लिए आती हैं. इस बार भी पति के साथ सोने की चेन खरीदने के लिए आई हैं. उनके पति दिवेश मद्धेशिया कहते हैं कि हर साल की तरह इस बार भी रौनक दिख रही है. धनतेरस को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह दिखाई दे रहा है. वे भी यहां पर खरीदारी करने के लिए आए हैं.


लोग कर रहे हैं डिमांड
गोरखपुर के मोहद्दीपुर में मारुति के शोरूम आरके बीके में चार पहिया वाहन के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है. आरके बीके एजेंसी के जीएम सेल वैभव पाण्‍डेय ने बताया कि इस बार वैश्विक महामारी के बाद खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिए लोग सजग हुए हैं. यही वजह है कि हर कोई भी परिवार लग्‍जरी चाहे छोटी कार खरीदना चाहता है. उन्‍होंने बताया कि इस बार एडवांस बुकिंग चल रही है. लोगों को 15 से 20 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. उन्‍होंने बताया कि काफी लम्‍बी कतार है. 500 कार की डिमांड है तो वे 300 ही पूरी कर पा रहे हैं. इससे बाजार और डिमांड का अंदाजा लगाया जा सकता है.


खुश हैं लोग
कार खरीदने के लिए आए दीपक मिश्रा कहते हैं कि धनतेरस का मौका है इसलिए वो कार खरीदने के लिए आए हैं. कोविड की वजह से उल्‍लास कम दिख रहा है. आजमगढ़ की रहने वाली एश्‍वर्य बताती हैं कि वे पहली कार खरीद रही हैं. उन्‍होंने बताया कि काफी खुशी हो रही हैं. एश्‍वर्य के पति धीरेन्‍द्र गुजरात में जॉब करते हैं. उनकी पत्‍नी एश्‍वर्य गोरखपुर में नौकरी करती हैं. उन्‍होंने बताया कि वे यहां पर आए हैं. उन्‍हें परिवार की सुरक्षा के लिए कार खरीदकर काफी खुशी हो रही है.


नियमों का पालन किया जा रहा है
टाउनहाल पर श्री बर्तन स्‍टोर पर साढे छह बजते ही ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. लोग खरीदारी करने के लिए आए हैं. दुकान के मालिक सुशील बताते हैं कि काफी रौनक है. कोरोना का डर नहीं है. कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है. सामान खरीदने के लिए आए हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री नहीं है. लेकिन, फिर भी उससे कम बिक्री नहीं रहेंगे. रमेश बताते हैं कि काफी उत्‍साह है. कुसुम बर्तन खरीदने के लिए आई हैं. वे बताती हैं कि काफी उत्‍साह है.


वैश्विक महामारी का है प्रभाव
लक्ष्‍मी-गणेश जी की मूर्ति ब‍ेच रहे दुकानदार बबलू और राहुल गौड़ बताते हैं कि वैश्विक महामारी के कारण बाजार हल्‍का है. सुमन कहती हैं कि बाजार अच्‍छा है. भीड़ भी ठीक-ठाक है. वे धनतेरस की खरीदारी करने के लिए बेटे के साथ निकली हैं. वे कहती हैं कि वे लक्ष्‍मी-गणेश जी की म‍ूर्ति भी खरीदने के लिए निकली हैं. यहां पर लोगों में खासा उत्‍साह बना हुआ है.



यह भी पढ़ें:



अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम की धूम, शानदार तस्वीरों में देखें कैसी हैं तैयारियां


मेरठ में शख्स ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पुलिस को सौंप दिया ज्वेलरी और कैश से भरा बैग