Gorakhpur News: जर्जर मकान तोड़ते वक्त गिरा लिंटर, मलबे में दबकर मजदूर की हुई मौत
UP News: गोरखपुर में एक मजूदर की जर्जर मकान ध्वस्त करते वक्त मौत हो गई. लोगों ने मलबे को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![Gorakhpur News: जर्जर मकान तोड़ते वक्त गिरा लिंटर, मलबे में दबकर मजदूर की हुई मौत Gorakhpur dilapidated house lenter fell demolishing laborer died buried under debris chaos family ann Gorakhpur News: जर्जर मकान तोड़ते वक्त गिरा लिंटर, मलबे में दबकर मजदूर की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/13/49652599090f7e716085ccb412f5f9801712988312895856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. जर्जर मकान को ध्वस्त करते समय उसका सीढ़ी और लिंटर भर-भराकर गिर गया. उसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे के दौरान वहां पर कोहराम मच गया. गांव के लोगों ने आनन-फानन में मलबे को हटाया और मजदूर को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के तिवारीपुर टोले में शुक्रवार को पुराना मकान तोड़ने के दौरान मलबे से दबकर मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मजदूर की मौत की सूचना उसके घर में पहुंची तो वहां कोहराम मच गया. क्योंकि मजदूर प्रमोद गोड़ के काम करने से घर चलता था. उसकी दो बेटियां भी कम उम्र की थी. आपको बतां दे कि एक साल पहले गोरखुपर में ही दो मजदूर मकान तोड़ते समय दब गए थे. लेकिन इलाज के बाद वो दोनों ठीक हो गए थे.
एक मजदूर की हुई मौत
जंगल डुमरी नंबर दो के तिवारीपुर टोले में स्थित बरकत अली का पुराना मकान तोड़ने का काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह से इसी गांव के परसियहवा टोला निवासी मजदूर प्रमोद गौड़ (32) मकान तोड़ने का काम कर रहा था. प्रतिदिन की भांति मजदूर टूटे हुए मलबे को हटाने का काम कर रहा था.
इसी दौरान मकान की जर्जर सीढ़ी और लिंटर का मलबा उसके ऊपर गिर गया. जब तक आसपास के लोग सीढ़ी का मलबा हटाते, तब तक मजदूर की दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पत्नी रंजना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक मजदूर की दो छोटी बच्चियां लाडो 5 वर्ष व एंजल 3 वर्ष की हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: BJP सांसद मेनका गांधी ने भतीजे राहुल गांधी को दी ये खास सलाह, जानें क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)