Gorakhpur News: देश-दुनिया में दसवीं मोहर्रम मनाया जा रहा है. ऐसे में अलग-अलग शहरों में ताजिया को लेकर दफनाने का रिवाज भी है. दसवीं मोहर्रम के जुलूस के दौरान सड़क पर नाले का गंदा पानी भर जाने से लोगों को इसी पानी से जुलूस और ताजिया लेकर गुजरना पड़ा. इस दौरान लोगों ने जिला और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की.
गोरखपुर के हांसुपुर वार्ड नंबर 69 श्रीराम चौक पर दसवीं मोहर्रम के जुलूस और ताजिया को दफनाने के लिए ले जाने के दौरान सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ था. सुबह शिया समुदाय के जुलूस के दौरान लोगों को इसी पानी से होकर ताजिया लेकर गुजरना पड़ा. इस दौरान लोगों ने स्थानीय पार्षद और नगर निगम प्रशासन की तैयारियों को देखते हुए खूब नाराजगी जताई.
प्रशासन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
मुस्लिम समुदाय के धार्मिक आस्था का महीना मोहर्रम चल रहा है. मोहर्रम में ताजिया के साथ जुलूस निकालने का सिलसिला जिले के विभिन्न इलाकों में जारी है. हांसूपुर में बुधवार 17 जुलाई की सुबह ताजिया के साथ मोहर्रम का जुलूस राजघाट की तरफ जा रहा था. नाले का पानी ओवरफ्लो होने की वजह से गंदे पानी के बीच से जुलूस में शामिल अकीदतमंद (श्रद्धालुओं) को गुजरना पड़ा. उनकी धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंची है. लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है.
जिला प्रशासन और नगर निगम ने मोहर्रम के जुलूस के रूट का मौका मुआयना कर सड़क, नाली और साफ सफाई करने का पूरा इंतजाम किया था. लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है कि कुछ इलाकों में मोहर्रम के जुलूस और अकीदतमंदों को नाले के गंदे पानी के बीच से जुलूस को लेकर गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों का गुस्सा होना भी जाहिर है. बुधवार सुबह हांसूपुर से गुजर रहे जुलूस में शामिल लोगों को नाले के गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ा. छोटे और मासूम बच्चे जो जुलूस में शामिल उन्हें भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: BJP में तेज हुई कलह! केशव मौर्य के साथ आए विधायक सुशील सिंह, कह दी बड़ी बात