कोरोना का कहर: बगैर मास्क सड़कों पर चल रहे लोगों की शामत, अभियान चलाकर काटा गया चालान
यूपी के गोरखपुर में जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने लोगों का चालान काटने के साथ ही उन्हें मास्क दिया. लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की गई.
गोरखपुरः देश के साथ ही प्रदेश में भी कोविड-19 संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग इस भयावह महामारी से अंजान सड़कों पर बेपरवाह बिना मास्क लगाए चल रहे हैं. चाहे बुजुर्ग हों या जवान, सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का माखौल उड़ाते देखे जा सकते हैं. शासन के निर्देश पर जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने सड़कों पर उतरकर ऐसे लोगों का चालान काटने के साथ मास्क देते हुए उनसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की.
लोगों ने बताए बहाने शहर की मुख्य सड़कों पर भीड़ भाड़ के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग बिना मास्क लगाए निकल रहे हैं. एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव और एसपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में गोलघर, बैंक रोड, कचहरी चौराहा, टाउनहाल सहित अन्य भीड़ भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क लगाए लोगों को रोककर मास्क न लगाए जाने का कारण पूछा गया तो लोगो ने सांस लेने में दिक्कत, भूल गए, लगाया था अभी निकाला है, जल्दी में था सहित एक से बढ़कर एक बहाने बताए.
मास्क का करें प्रयोग बहानों से बेपरवाह जिला और पुलिस प्रशासन ने लोगों का चालान काटना शुरू किया. जिला और पुलिस विभाग की कार्रवाई को देखते हुए अन्य राहगीरों ने जल्दी-जल्दी गाड़ी रोक कर मास्क लगाना शुरू किया. वहीं, जिनके पास मास्क नहीं था उन्हें पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने मास्क को उपलब्ध कराते हुए, उनसे अपील की कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मास्क अवश्य लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर हाथ धोते रहें.
बचाव ही सुरक्षा है इस संबंध में एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार देश के साथ ही प्रदेश में भी कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा टीम गठित कर बेपरवाह लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दर्जनों का चालान काटा गया. वहीं, लोगों से अपील भी की गई है कि संकट अभी हटा नहीं है. बचाव ही सुरक्षा है. ऐसे में कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई के साथ पालन करें.
ये भी पढ़ें: