गोरखपुर, एबीपी गंगा। गोरखपुर के जिला उद्यान केंद्र में कर्मचारियों और पुलिस की सूझबूझ से तीन संदिग्ध यवकों को पकड़ा गया. ये युवक फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे नौकरी ज्वाइन करने आए थे. संदिग्ध युवकों को पुलिस कैंट थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.


दरअसल, सरकारी नौकरी के नाम पर लगातार फर्जीवाड़े का खेल देखने और सुनने को मिलता है. ताजा मामला गोरखपुर का है. जहां जिला उद्यान केंद्र से तीन संदिग्ध लोगों को वहां के कर्मचारियों और पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया. पकड़े गए युवक नियुक्ति पत्र लेकर जिला उद्यान केंद्र में जॉइनिंग करने आए थे.


मेल पर मिला नौकरी का ऑफर
पूछताछ में रवि यादव ने बताया कि दो लोगों को ज्वाइन कराने आए नवीन कुमार को मेल के माध्यम से नौकरी का ऑफर आया था. जिसके लिए उसने कई लोगों की नियुक्ति करवाई थी. नवीन ने एक युवक से 40 हजार और दूसरे से 20 हजार रुपये लिए और मेल करने वाले व्यक्ति के खाते में लगा दिया. जिला उद्यान केंद्र में पहुंचे, इन तीनों संदिग्धों को केंद्र के कर्मचारियों और पुलिस की सूझबूझ से पकड़ लिया गया.


40 हजार रुपये ज्वाइनिंग लेटर के
नौकरी ज्वाइन करने आए रवि यादव ने बताया कि उसने ज्वाइनिंग के नाम पर नवीन कुमार को 40 हजार रुपये दिए हैं. आज ज्वाइनिंग करने जिला उद्यान केंद्र गोरखपुर आया था. जहां उसे पकड़ लिया गया. फिलहाल उनके पास मिले दस्तावेजों से कई और लोग जांच के दायरे में आएंगे और जांच के बाद कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.


पहले से थी विभाग की नजर
जिला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि विगत 7-8 दिनों से मामला चल रहा था. जिस पर वे लोग लगे हुए थे और इनकी धरपकड़ के लिए एक टीम बनाई गई थी. इन युवकों को फोन के माध्यम से जिला उद्यान केंद्र पर बुलाया गया था. जहां यह पहुंचे और इन को पकड़ कर बैठा लिया गया. उसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस इनको अपने साथ ले गई.


फर्जी हैं दस्तावेज
पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनके पास ज्वाइनिंग लेटर है. लेकिन सब दस्तावेज पूरी तरीके से फर्जी हैं. कुछ ज्वाइनिंग फोर्थ क्लास के लिए थे. तो वहीं एक ज्वाइनिंग फर्स्ट क्लास का था लेकिन इस तरह की ज्वाइनिंग उनके विभाग में नहीं है. फिलहाल इन लोगों से पुलिस पूछताछ करके आगे की कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ेंः


अयोध्याः सिरे नहीं चढ़ पा रही राम प्रतिमा लगाने की योजना, किसान नहीं दे रहे जमीन

रामपुरः आजम खान का करीबी हैड कॉन्टेबल धर्मेंद्र चौहान गिरफ्तार, सरेंडर करने पहुंचा था अदालत