Gorakhpur News: रजिस्ट्री ऑफिस और RTO में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, तीन गिरफ्तार
Gorakhpur: गोरखपुर के कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय और आरटीओ में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है. इसमें जिलाधिकारी की पहल पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
![Gorakhpur News: रजिस्ट्री ऑफिस और RTO में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, तीन गिरफ्तार Gorakhpur DM Action on Corruption issue of Registry Office RTO and FIR Registered ann Gorakhpur News: रजिस्ट्री ऑफिस और RTO में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, तीन गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/7ab47273fa4839954c42a08ad28483ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) के कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय (Registry Office) और आरटीओ (RTO) में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए गोरखपुर के जिलाधिकारी की पहल पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. पुलिस ने दोनों विभागों के अधिकारी-कार्मिकों समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम के आदेश पर दोनों मामलों में सबूत के लिए स्टिंग का भी सहारा लिया.
क्या है मामला
गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार ने पुलिस लाइन्स सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोरखपुर के कैण्ट थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय (उप निबंधक कार्यालय) में रजिस्ट्री और शाहपुर थाना के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गोरखपुर चरगांवा में ये मामला हुआ है. यहां स्थित कार्यालय में डीएल बनवाने में भ्रष्टाचार की लगातार जनता की ओर से शिकायत मिल रही थी. इसके बाद जिलाधिकारी विजय किरण आनंद के निर्देश पर वहां पर गोपनीय तरीके से स्टिंग ऑपरेशन किया गया.
क्या बोले एसपी सिटी
गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच-पड़ताल के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. इसमें तहसीलदार सदर गोरखपुर की ओर से कैण्ट थाने में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 384, 120 बी, 409 और 7/13/8/9 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल एकला नंबर-2 के रहने वाले हाल मुकाम पता थाना कैण्ट पीडब्ल्यूडी बंगला नंबर 11 बी सिविल लाइन्स निवासी 40 वर्षीय विजय मिश्रा पर को गिरफ्तारी किया गया है. इसके अलावा देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के अण्डिला गांव निवासी हाल मुकाम पता पीडब्ल्यूडी बंगला नंबर 11 बी निवासी अशोक उपाध्याय 55 वर्ष को रजिस्ट्री दफ्तर में लिप्त भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कैण्ट थाना क्षेत्र के गणेश चौराहा से सुबह 11:15 बजे की गई है.
ये भी पढ़ें-
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद
UP Politics: अखिलेश यादव बोले- यूपी में दौड़ रही 'अपराध की बुलेट ट्रेन', कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)