गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना 2.0 के बीच 2 मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना स्थलों पर जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. तो वहीं, लोग पूरी तरह से लापरवाह दिख रहे हैं. चुनाव जीतने की धुन में उन्हें इस बात का डर भी नहीं सता रहा है कि कहीं वे कोरोना से हार न जाए. यही वजह है कि एक मतगणना स्थल पर पहुंचे गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन को बाइक लेकर यह कहना पड़ा कि सामाजिक दूरी बनाए और मास्क पहनें. कहीं ऐसा न हो कि वे चुनाव जीत जाएं और कोरोना से हार जाएं.


माइक हाथ में लेकर डीएम ने लोगों से की अपील


गोरखपुर में 20 ब्लॉक में सुबह 8:00 बजे से मतगणना चल रही है. गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी दिनेश कुमार की जंगल कौड़िया ब्लाक के भरोहिया के गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ पहुंचे. यहां पर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते हुए देखा तो वे खुद को रोक नहीं सके. उन्होंने माइक हाथ में लिया और लोगों को संबोधित करते हुए सामाजिक दूरी बनाने और मास्क पहनने के निर्देश देने लगे. इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा ना हो कि "वे चुनाव जीत जाएं और कोरोना से जंग हार जाएं." इसलिए कोविड नियमों का पालन करें.


पहले चरण में हुआ था मतदान


गोरखपुर में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुई है. गोरखपुर के 20 ब्लाकों पर मतगणना हो रही है. गोरखपुर जिले में प्रधान पद के लिए 8822, सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए 6893, बीडीसी के लिए 8175 और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 868 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 15 अप्रैल को कुल 64.73 % मतदान हुए थे. जिसमें पुरुष का मतदान प्रतिशत 59.45 और महिलाओं का मतदान प्रतिशत 70.66 फीसदी रहा है. गोरखपुर जिले में 29 लाख 61 हजार 685 कुल वोटर हैं. इनमें 19 लाख 17 हजार 88 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


ये भी पढ़ें.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी को घेरा, पूछा- कहां है बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन?