Gorakhpur News: गोरखपुर में डॉक्टर और सिपाही का विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है. सिपाही को आजाद अधिकार सेना का समर्थन मिला है. आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिताभ ठाकुर ने सिपाही के पक्ष में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर कैंट थाने में 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना देंगे. 4 अक्टूबर को निलंबित सिपाही पंकज कुमार द्वारा डॉक्टर अनुज सरकारी पर हथौड़े से किए गए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
डॉक्टर की ओर से जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज होने के बाद वायरल हुई सीसीटीवी टीवी फुटेज में कर्मचारी और तीमारदार उसे पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पत्नी का इलाज कराने आया संत कबीर नगर का रहने वाला सिपाही बलिया में अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित चल रहा है. सिपारी का आरोप है कि 3 अक्टूबर को पत्नी का इलाज करने आने के दौरान अल्ट्रासाउंड की अधिक फीस लेने पर आपत्ति जताने पर डॉक्टर और उसके कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी थी. 4 अक्टूबर को उसने डॉक्टर पर हथौड़े से नर्सिंग होम में घुसकर हमला कर दिया.
सिपाही को मिला इनका समर्थन
इसके बाद से उसके ऊपर मुकदमा तो दर्ज किया गया लेकिन सिपाही के समर्थन में अधिवक्ता के बाद जनता और तमाम लोग जुड़ते जा रहे हैं. भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह भी आज दिनभर सिपाही का मुकदमा दर्ज करने और उसे न्याय दिलाने को लेकर धरने पर बैठ गए. अब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर भी सिपाही के पक्ष में मुकदमा दर्ज करने को लेकर 15 अक्टूबर से कैंट थाने पर अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान कर चुके हैं.
उनका आरोप है कि कैंट इंस्पेक्टर ने उनके जिला अध्यक्ष को धरना देने पर देख लेने की धमकी दी है, हालांकि 3 अक्टूबर का सिपाही की पिटाई का वीडियो अभी तक वायरल नहीं हुआ है, जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सिपाही की लोग पिटाई करते तो दिख रहे हैं लेकिन वह हमले के बाद का है.