गोरखपुर: आपसी रंजिश में दबंगों ने अधेड़ की गोली मारकर की हत्या, पीड़ित का घर भी फूंका
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. गीडा थानाक्षेत्र के अमटौरा गांव के रहने वाले पटेश्वरी सिंह और रामधनी निषाद में किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
UP News: यूपी के कानून व्यवस्था का हाल किस कदर बिगड़ गया है, इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. वे दोपहर में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे. वहीं 3 बजे के करीब गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने रंजिश में गांव के एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपियों ने पीड़ित का घर भी फूंक दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. एसएसपी समेत अन्य पुलिस के आधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो गए.
गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के अमटौरा गांव के रहने वाले शिवधनी उर्फ रामधनी निषाद (55 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फायरिंग की घटना में मृतक की पत्नी हेमलता भी हाथ में छर्रा लगने से घायल है. गांव में दो पक्षों के बीच कई दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के पिकलू ने अपने लाइसेंसी असलहे से दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. रामधनी का बेटा सुमन भी घायल है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
छप्पर और अन्य सामान में लगाई आग
मामला यहीं नहीं थमा, गोली मारने के बाद हमलावरों ने मृतक के घर में तोड़फोड़ की और घर के बाहर छप्पर और अन्य सामान में आग लगा दी. घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने परिजनों और गांववालों से बातचीत की. घटना को देखते हुए गांव में पुलिसफोर्स के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. गीडा थानाक्षेत्र के अमटौरा गांव के रहने वाले पटेश्वरी सिंह और रामधनी निषाद में किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. सोमवार को मृतक के परिवार में कोई कार्यक्रम था. इस दौरान साइकिल खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. इस विवाद में रामधनी ने पटेश्वरी सिंह की पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया था, जिसमें महिला घायल हुई थीं. मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था. पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया.
क्या बोले अधिकारी
आरोप है कि मंगलवार की दोपहर भी दोनों पक्षों में एक बार फिर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पटेश्वरी सिंह के बेटे शशिशंकर सिंह उर्फ पिकलू ने अपने लाइसेंसी असलहे से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में रामधनी निषाद को गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद हमलावर मृतक के घर में तोड़फोड़ किए और घर के बाहर छप्पर और अन्य सामान में आग लगा दिए.
गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना दोपहर 3 बजे के आसपास हुई है. गोरखपुर के थानाक्षेत्र के गीडा के अमटौरा गांव में सोमवार की रात में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसमें एक पक्ष मेडिकल कराकर आज वापस आए हैं. दूसरे पक्ष द्वारा शिवधनी उर्फ रामधनी निषाद के ऊपर फायरिंग की गई. उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. तहरीर प्राप्त कर पीडि़त पक्ष और आसपास ग्रामीणों से पूछताछ कर साक्ष्यों के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. जो भी आरोपी होंगे, उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.