गोरखपुर: पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते सगे भाइयों को मारी गई गोली, एक की मौत दूसरा गंभीर
यूपी के गोरखपुर में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर सगे भाइयों को गोली मार दी गई. वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
![गोरखपुर: पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते सगे भाइयों को मारी गई गोली, एक की मौत दूसरा गंभीर Gorakhpur Due to the enmity of Panchayat elections real brothers were shot one died and other serious गोरखपुर: पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते सगे भाइयों को मारी गई गोली, एक की मौत दूसरा गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/4bd829017998e26904fe7ddc0ca88021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र में कथित रूप से हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दोनों भाइयों को सोमवार देर शाम गोली मार दी गई थी और बाद में रात में एक भाई की बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई.
ग्रामीणों ने जताया विरोध
पुलिस ने कहा कि एक भाई की मौत के बाद मंगलवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और बेलघाट-कुरी बाजार को जाम कर दिया. उन्होंने मुख्य आरोपी के घर में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
हिरासत में आरोपी
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार मामले में एक नामजद आरोपी समेत तीन अन्य को हिरासत में ले लिया गया है. नामजद आरोपियों में कृष्णा अग्रहरि, आसिफ, शिवम सिंह और रिंटू सिंह का नाम शामिल है.
फरार हुए हमलावर
पुलिस में दी गई तहरीर के मुताबिक 22 वर्षीय संजय बेलदार ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव लड़ा था. सोमवार की शाम करीब साढ़े नौ बजे किसी ने उन्हें फोन करके बुलाया. शिकायत के मुताबिक संजय घर से निकला और उनके पीछे छोटा भाई रंजय भी गया. जैसे ही वे एक चौराहे के पास पहुंचे, कुछ लोगों ने संजय को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया और जब उसने विरोध किया तो उन्होंने गोली चला दी. गोली लगने से दोनों भाई घायल हो गए और हमलावर मौके से फरार हो गए.
पहले मारा चाकू
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) एके सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां देर रात संजय की मौत हो गई और रंजय का अभी इलाज चल रहा है. रंजय ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले उन पर चाकू से हमला किया और फिर गोली चला दी. उसने पुलिस को ये भी बताया कि कृष्ण अग्रहरि ने भी बीडीसी चुनाव लड़ा था और तब से वो उसके भाई से मनमुटाव रख रहा था. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) एके सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शिवम सिंह और तीन अन्य को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
मीडिया कर्मियों के कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रयागराज में विशेष अभियान शुरू, जानें- क्या है खास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)