Gorakhpur News: उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से खटीमा-टनकपुर खंड पर जलजमाव की वजह से कई ट्रेनों का संचलन प्रभावित हुआ है. इसकी वजह से इस रूट से होकर गुजरने वाली एनईआर की 13 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. वहीं 13 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया. इसके साथ ही 9 टेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया. दो ट्रेनों को निर्धारित स्टेशन से नहीं चलाया जा सकता है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड एवं तराई क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण लालकुआं स्टेशन यार्ड में एवं खटीमा-टनकपुर खंड पर जलजमाव के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. इसकी वजह से 13 ट्रेनों को निरस्त किया गया है.
इन ट्रेनों को निरस्त किया
- 05062-05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
- 05341-05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी
- 05394-05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
- 15036-15035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस
- 25035-25036 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस
- 05336 कासगंज-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
- 05383-05384 लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी
- 05331-05332 लालकुआं-मुरादाबाद-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी
- 05409-05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
- 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस
- 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस
- 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी
- 05391-05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्म टर्मिनेट की गई
इसके साथ ही 15019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर पीलीभीत में शार्ट टर्मिनेट की गई है. 05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू गाड़ी मझोला पकड़िया में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी मझोला पकड़िया से टनकपुर के मध्य निरस्त रही. 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी गुलरभोज में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह गाड़ी गुलरभोज से कासगंज के मध्य निरस्त रही. 05401 बरेली सिटी-लालकुआँ अनारक्षित विशेष गाड़ी बहेड़ी में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह गाड़ी बहेड़ी से लालकुआँ के मध्य निरस्त रही.
- 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस रूद्रपुर सिटी में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह गाड़ी रूद्रपुर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही.
- 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस रुद्रपुर सिटी में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह गाड़ी रूद्रपुर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही.
- 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर पंतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह गाड़ी पंतनगर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही.
- 05369 कासगंज-लालकुआँ अनारक्षित विशेष गाड़ी किच्छा में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी किच्छा से लालकुआं के मध्य निरस्त रही.
- 05351 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू गाड़ी पंतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह गाड़ी पंतनगर से काशीपुर के मध्य निरस्त रही.
- 05363 मुरादाबाद-लालकुआँ अनारक्षित विषेष गाड़ी बाजपुर में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी बाजपुर से लालकुआं के मध्य निरस्त रही.
- 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस रुद्रपुर सिटी में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह गाड़ी रूद्रपुर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही.
- 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस इज्जतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह गाड़ी इज्जतनगर से टनकपुर तक निरस्त रही.
- 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस इज्जतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह गाड़ी इज्जतनगर से टनकपुर तक निरस्त रही.
वहीं दूसरी तरफ... 05322 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू गाड़ी मझोला पकड़िया से चलाई गई. यह गाड़ी टनकपुर से मझोला पकड़िया के मध्य निरस्त रही.
- 03222 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू गाड़ी मझोला पकड़िया से चलाई गई. यह गाड़ी लालकुआँ से बहेड़ी के मध्य निरस्त रही.
- 05402 लालकुआँ-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुआँ से चलायी गई. यह गाड़ी लालकुआँ से बहेड़ी के मध्य निरस्त रही.
- 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस पंतनगर से चलायी गई. यह गाड़ी काठगोदाम से पंतनगर के मध्य निरस्त रही.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि- 05352 काशीपुर-बरेली सिटी डेमू गाड़ी पंतनगर से चलायी गई. यह गाड़ी काशीपुर से पंतनगर के मध्य निरस्त रही. 15062 लालकुआँ-कासगंज एक्सप्रेस किच्छा से चलायी गई. यह गाड़ी लालकुआँ से किच्छा के मध्य निरस्त रही. 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस रुद्रपुर सिटी से चलायी गई. यह गाड़ी काठगोदाम से रूद्रपुर सिटी के मध्य निरस्त रही. 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस रुद्रपुर सिटी से चलायी गई. यह गाड़ी काठगोदाम से रूद्रपुर सिटी के मध्य निरस्त रही. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सपे्रस 08 जुलाई, 2024 को रूद्रपुर सिटी से चलायी जाएगी. ये गाड़ी काठगोदाम से रूद्रपुर सिटी के मध्य निरस्त रही.
उन्होंने कहा- 05370 लालकुआँ-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुआँ से 2 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी गई. वहीं 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस काठगोदाम से 2 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी गई. शाहगढ़-माला स्टेशनों के मध्य हुए ब्रीच स्थल पर संबंधित अधिकारी पहुँच गए हैं. रेल मार्ग के पुनर्स्थापन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
रायबरेली पहुंच कर राहुल गांधी चले मां सोनिया गांधी की राह, निभाई सालों पुरानी परंपरा