Gorakhpur News: मुकद्दस रमज़ान माह के 29 रोजे मंगलवार को पूरे हो गए. शाम को सभी माहे शव्वाल (ईद) का चांद देखने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे. जिले में ईद का चांद नहीं देखा गया. आस-पास के अन्य शहरों में भी ईद का चांद नहीं देखा गया. उलमा-ए-अहले सुन्नत ने ऐलान किया कि ईद-उल-फित्र का त्योहार गुरुवार 11 अप्रैल को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. उलमा किराम ने अवाम को पेशगी ईद की मुबारकबाद पेश की है और ईद में गरीबों व ज़रूरतमंदों का ख्याल रखने की अपील भी की है.


वहीं अमीर-गरीब सब ईद की तैयारी में मश्गूल हैं. रहमतनगर, तुर्कमानपुर, नखास, जाफरा बाजार, चक्शा हुसैन, गोरखनाथ, रसूलपुर, अस्करगंज, उर्दू बाजार, इलाहीबाग, खूनीपुर आदि क्षेत्रों में खुशी की नई ऊर्जा देखने को मिल रही है. ईद की तैयारियों में बाज़ार गुलज़ार है. शाह मारूफ, नखास, रेती, घंटाघर, गोरखनाथ, जाफरा बाजार, गीता प्रेस रोड, उर्दू बाजार में खूब भीड़ उमड़ रही है. सारी दुकानें देर रात तक खुली रह रही हैं. हर दुकान पर भीड़ नज़र आ रही है. फुटपाथ पर सजी दुकानों पर भी लोगों का हुजूम है. पुरुष, महिला, युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी बाज़ार में खरीदारी कर रहे हैं. भीड़ इस कदर की पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. 


ईद-उल-फित्र की नमाज को लेकर पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन-


ईद-उल-फित्र की नमाज 11 अप्रैल को सुबह 6 बजे से महानगर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद/जामा मस्जिद में अदा की जाएगी. इसे देखते हुए गोरखपुर पुलिस ने दृष्टिगत 11 अप्रैल को सुबह 6 बजे से नमाज की समाप्ति तक महानगर क्षेत्र में रूट डायवर्जन किया है. 


1- जामा मस्जिद घण्टाघर की तरफ से जाने वाले शाहमारूफ रास्ते पर नमाज प्रारम्भ से समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें.


2- अलहदादपुर की तरफ से घण्टाघर की तरफ रायगंज होते हुए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें.


3- नार्मल टैक्सी स्टैण्ड से घण्टाघर के मार्ग पर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें.


4- रेती चौराहा से घण्टाघर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें.


5- इलाहीबाग चौराहा से बहरामपुर बन्धे की तरफ जाने वाले सभी वाहन उक्त अवधि तक प्रतिबन्धित रहेगें.


6- बरफखाना से भारी वाहनों को शहर की ओर आने से प्रतिबन्धित किया जायेगा. उन्हें लालडिग्गी बन्धा की ओर मोड़ दिया जायेगा और वाहनों को किसी भी दशा में शहर की ओर जाने नहीं दिया जायेगा.


7- अलीनगर चौराहा से हजारीपुर जाने वाले वाहनों को विजय चौराहा या तरंग टाकीज की ओर से निकाला जायेगा. दूसरी तरफ जटाशंकर की तरफ से हजारीपुर की तरफ आने वाले वाहन उक्त अवधि तक प्रतिबन्धित रहेगा.


8- टीपी नगर चौराहा से नार्मल टैक्सी स्टैण्ड से तुर्कमानपुर व घण्टाघर एवं घोष कम्पनी की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.


9- हुमांयूपुर ओवर ब्रिज, तरंग चौराहा से अलीनगर चौराहा की ओर भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. ये वाहन इस अवधि तक प्रतिबन्धित रहेंगे.


10- करमचन्द चौराहा से बहरामपुर जाने वाले वाहन उक्त अवधि में प्रतिबन्धित रहेंगे.


11- गोरखनाथ ओवरब्रिज रेलवे क्रासिंग से उत्तर गोरखनाथ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.


12- हुमांयूपुर ओवर ब्रिज के उपर से सवारी गाड़ी को गोरखनाथ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.


13- फरेन्दा से गोरखपुर आने वाले सभी वाहनों को बरगदवा तिराहे से गोरखनाथ मन्दिर की तरफ नहीं आने दिया जायेगा. उन्हें बरगदवा चौकी तिराहा से फर्टिलाईजर की तरफ तरफ मोड़ दिया जायेगा. उन वाहनों का प्रवेश शहर में खजान्ची चौराहा, मोहद्दीपुर ओवरब्रिज, मोहद्दीपुर होते हुए होगा.


14. गोरखपुर महानगर से फरेन्दा की ओर जाने वाली सवारी मोटर गाड़ियां एवं निजी बसें रेलवे स्टेशन विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाईपास से खजान्ची होते हुए फर्टिलाइजर बरगदवा होकर जायेगी.


ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी आज जारी करेगी घोषणापत्र, अखिलेश यादव की मौजूदगी में होगा लॉन्च