Gorakhpur: गोरखपुर में नए परिसीमन में वार्डों की संख्या बढ़कर 80 हुई, 40 के नाम बदले गए
गोरखपुर में निर्वाचक नामावली 18 नवंबर को जारी किया जाएगा. यहां स्थानीय निकाय चुनाव से पहले परिसीमन का काम पूरा कर लिया गया है जिसमें वार्डों की संख्या पहले से अधिक हो गई है.

UP News: मोहल्लों के नाम बदलने को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला गोरखपुर (Gorakhpur) इस बार के निकाय चुनाव के पहले वार्ड के नाम बदलने को लेकर भी चर्चा में आ गया है. बीजेपी जहां 80 में 60 वार्डों पर जीत के लिए मंथन कर रही है तो वहीं सपा को वार्ड और वोटर लिस्ट में खेल का डर सता रहा है. नए परिसीमन में 32 गांवों को नगर निगम में शामिल करने के बाद वार्डों की संख्या 70 से 80 हो गई है जबकि 40 पुराने वार्डों के नाम भी बदले गए हैं.
मियांबाजार को मायाबाजार, अलीनगर को आर्यनगर और हुमायूंपुर को हनुमंतनगर करने को लेकर सियासत गर्म रही है. गोरखपुर में साल 2017 के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने 70 वार्ड में 26 पर जीत का परचम लहराकर 10 निर्दलीय जीते हुए प्रत्याशियों का भी समर्थन हासिल कर लिया था. महापौर के चुनाव में बीजेपी के सीताराम जायसवाल ने जीत हासिल की. इसके पहले भी बीजेपी की डॉ. सत्या पाण्डेय और अंजू चौधरी महापौर रही हैं. इसके अलावा सपा और अन्य निर्दल प्रत्याशियों ने भी अपना दमखम दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. इस बार के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले निर्वाचक नामावलियों की अंतिम सूची 18 नवंबर को जारी होगी. इसके पहले नगर निगम में आपत्तियों को लेकर बैठक भी की गई. इस बैठक के बाद से ही बीजेपी, सपा और अन्य दल अपना होमवर्क करने में जुट गए हैं.
जनता की मांग बदला गया है नाम - नगर निगम उपसभापति
बीजेपी के पार्षद और चुनाव लड़ने का मन बनाकर मेहनत करने वाले उम्मीदवारों की मानें तो इस बार भाजपा 60 सीटों पर जीत का खांका तैयार करके चल रही है. वे कहते हैं कि वार्डों के नाम तो जनता की मांग पर बदले गए हैं. उसमें विपक्ष के निशाना साधने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि विकास के नाम पर जनता बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताएगी. महापौर और पार्षद उम्मीदवारों के साथ लगातार बैठक चल रही है. परि जिन वार्डों के नाम बदले गए हैं, उस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. लोगों की भावनाओं और जनता की मांग पर नाम बदला गया है.
निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी शुरू
गोरखपुर के एडीएम फाइनेंस और निकाय चुनाव के डिप्टी डीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता सूची 18 नवंबर को जारी होनी है. अभी तक नगर निगम में 10 लाख वोटर दर्ज हैं. सभी का पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा रूट चार्ट मांगा गया है. तैयारियां की जा रही हैं. बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि सीटों को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं मिली है. राज्य सरकार को इसके संबंध में सूचना भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

