Gorakhpur News: गोरखपुर के नॉर्मल इलाके में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, बिजली विभाग की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने लोगों को साइड कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. ये हादसा नाली खुदाई दौरान हुआ है.


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को नाली निर्माण के लिए मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे, इस दौरान बिजली विभाग की पुरानी और जर्जर दीवार अचानक गिर गई. दीवार के मलबे में कई मजदूर दब गए. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.


पुलिस कर रही घटना के कारणों की जांच
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दीवार बेहद कमजोर थी और समय पर मरम्मत न होने के कारण यह हादसा हुआ. शुक्रवार को नॉर्मल इलाके में हुई इस घटना ने इलाके में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने घटनास्थल पर सुरक्षा के उपाय बढ़ाने और हादसे की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए हैं.


इधर, राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित एक अवैध गैस गोदाम में शुक्रवार की देर शाम जोरदार धमाका हो गया. इसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे', सीएम योगी के DNA वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार