Gorakhpur News: युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार की पहल पर नियमित तौर पर आयोजित हो रहे रोजगार मेले बड़े कारगर साबित हो रहे हैं. गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( MMMUT) परिसर में 4 फरवरी को मंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नियुक्ति पत्र देंगे.


योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत रविवार (4 फरवरी) को गोरखपुर में 'ऑन द स्पॉट जॉब मेगा इवेंट' का नजारा देखने को मिलेगा. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में स्थानीय से लेकर बहुराष्ट्रीय स्तर तक की  कंपनियां युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलेंगी. तकनीकी व गैर तकनीकी क्षेत्र में रोजगार का बहार लाने वाले इस मेले में एक ही स्थान पर एक ही दिन करीब 20 हजार युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. 


सैकड़ो कंपनियां प्लेसमेंट सेलेक्शन
मेले में प्रतिभाग के लिए करीब 150 कंपनियों के आने की उम्मीद है. मेला परिसर में कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. गोरखपुर में सीएम योगी की उपस्थिति में आयोजित हुए पांच वृहद रोजगार मेलों के जरिये अब तक 32923 युवाओं को नौकरी मिल चुकी है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब तक अन्य अन्य रोजगार मेलों में 7176 युवा सेवायोजित हो चुके हैं. रोजगार मेले को लेकर जिला प्रशासन, सेवायोजन कार्यालय, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र मिलकर सभी तैयारियां पूरी करने में जुटे हैं.


अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों को एमएमएमयूटी परिसर में स्टाल लगाने को स्थान का आवंटन किया जा रहा है. पंजीकरण से छूटे अभ्यर्थियों के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की जा सकती है. रोजगार मेले में अभी तक कंपनियों की तरफ से दर्शाई गई रिक्तियों के अनुसार कक्षा आठ उतीर्ण से लेकर आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर तथा सामान्य हाई स्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं.


रोजगार मेले में ज्यादा से ज्यादा नौकरी देने का लक्ष्य 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होने वाले मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेले को लेकर कमिश्नर अनिल ढींगरा ने गुरुवार को गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर के जिलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश, सीडीओ संजय मीना व अन्य अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे जबकि अन्य जिलों के डीएम व अन्य अफसर वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े. इस दौरान कमिश्नर ने डीएम व अन्य अफसरों को रोजगार मेले में अधिकाधिक युवाओं को लाया जाए. इसमें आने वाले युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिये रोजगार मेले में हर जिले से एक-एक नोडल अधिकारी भी तैनात करें. कमिश्नर ने बताया कि वृहद रोजगार मेले मे टाटा, हनीबेल, डिक्स सहित कई कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Moradabad News: गोहत्या के आरोप में बजरंग दल नेता समेत 6 गिरफ्तार, पुलिस को सुनाई फिल्मी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा