Gorakhpur Police Encounter: गोरखपुर (Garakhpur) के कैंट थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह चेन छपटमारी की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस का मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसे पुलिस (Gorakhpur Police Arrest) ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि ये बदमाश मोबाइल और चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया करते थे. दो दिन पहले भी इन बदमाशों ने एक महिला से चैन लूट ली थी और एक लड़की से मोबाइल झपटने की कोशिश की थी. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

  


मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली


पुलिस को सूचना मिली कि कैंट थाना क्षेत्र के व्ही पार्क के पास आज सुबह लूट के इरादे से दो बदमाश घूम रहे हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी शशि भूषण राय और कोतवाली प्रभारी कल्याण सिंह सागर संयुक्त टीम के साथ सुबह 6.30 बजे ही वहां पहुंच गए और दोनों बदमाशों को पड़कने की कोशिश की. इसी दौरान बदमाशों ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायर किया और एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो बाइकट लेकर गिर गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पहाड़पुर के रहने वाले शहजादा के तौर पर हुई है जबकि उसका दूसरा साथी सलाम मौके से फरार हो गया. 



पुलिस को थी दोनों बदमाशों की तलाश


पुलिस के मुताबिक 10 मई को दोनों बदमाशों ने कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता में महिला से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था. इसके तुरंत बाद दोनों बदमाशों ने कोतवाली थानाक्षेत्र से छात्रा के मोबाइल को लूट कर भागने कोशिश की लेकिन इसी दौरान उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद ये बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों की तलाश में जुटी थी. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस को छीना गया मोबाइल, एक पल्सर बाइक और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है.


पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम


पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसएसपी विपिनी ताडा ने कैंट और कोतवाली की संयुक्त टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. एसएसपी ने इस मुठभेड़ के बारे में बताते हुे कहा कि पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की . घायल बदमाश दो बार पहले भी जेल जा चुका है. 


ये भी पढे़ं-


UP में बदलेगी राजनीति की तस्वीर? मायावती की ओर से सतीश मिश्रा कर सकते हैं आजम खान से मुलाकात