Gorakhpur News: गोरखपुर के राजघाट पर राप्ती नदी के किनारे बरसों से चल रहे अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग की दबिश लगातार जारी है. अवैध शराब के ठिकानों पर चल रही दबिश में लगातार शराब की बरामदगी हो रही है. आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर 180 लीटर अवैध शराब बरामद की है. टीम ने 10 हजार किलोग्राम लहन और 20 भट्ठियों को नष्ट किया है.
पांच घंटे चली कार्रवाई
गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के राप्ती नदी के तट के किनारे अमरुतानी और रामगढ़ताल में गुरुवार को दबिश की कार्रवाई की गई. आबकारी विभाग की टीम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीणा के नेतृत्व में दबिश दी. पांच घंटे चली कार्रवाई में पहुंची टीम ने ये कार्रवाई की. दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब के ठिकानों से कच्ची शराब बेचने और खरीदने वाले भाग गए. गोरखपुर के आबकारी निरीक्षक सेक्टर दो राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना राजघाट और रामगढ़ताल में दबिश की कार्रवाई की गई है. 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक विशेष प्रवर्तन अभियान चल रहा है.
सुबह सात बजे ही हुई कार्रवाई
गोरखपुर के आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अमरुतानी और रामगढ़ताल क्षेत्र में कार्रवाई में 180 लीटर अवैध शराब और 10 हजार किलोग्राम लहन बरामद कर नष्ट किया. इसके साथ ही 20 भट्ठियों को भी तोड़ा गया. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से कार्रवाई शुरु की गई. पांच घंटे तक ये अभियान चलाया गया. आबकारी विभाग के विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक सेक्टर दो राकेश कुमार त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो कैम्पियरगंज मिथिलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र पांच सहजनवां अरविंद सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सात खजनी कृष्ण कुमार सिंह ने ये कार्रवाई की.
कच्ची शराब पीने से हुई थी मौत
आबकारी विभाग की ओर से लगातार विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है. कच्ची शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ये अभियान लगातार चल रहा है. आबकारी विभाग का उद्देश्य है कि अवैध रूप से बेची जा रही कच्ची शराब को पीने से किसी की मौत न हो. प्रदेश में अवैश शराब पीने से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सरकार गंभीर है. यही वजह है कि जिला प्रशासन भी अवैध रुप से बिकने वाली कच्ची शराब पर लगाम लगाने के लिए लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें-