UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) के आबकारी (Excise) विभाग और पुलिस (Police) की टीम ने लगातार अभियान चलाकर कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों की कमर तोड़कर रख दी है. रविवार को सुबह से कच्ची शराब के अवैध ठिकानों पर बाबा का बुलडोजर चला है. आबकारी विभाग की कार्रवाई में बुलडोजर से जमीन के नीचे छुपाकर रखे गए आठ हजार किलोग्राम लहन और 80 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया.
कहां हुई कार्रवाई?
गोरखपुर के आबकारी निरीक्षक सेक्टर दो राकेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सुबह छह बजे से 10.30 बजे तक साढ़े चार घंटे तक आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की. गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के अमरुतानी और चकरा अव्वल में बुलडोजर (जेसीबी) लेकर पहुंची. आबकारी विभाग की टीम ने एक के बाद एक अवैध शराब के अड्डों को बुलडोजर से खोद डाला. यहां पर जमीन के नीचे भारी मात्रा में लहन छुपाकर रखा गया था. बुलडोजर से जमीन को खोदकर लहन को नष्ट कर दिया गया. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 80 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद कर नष्ट कर दिया.
क्या बोले निरीक्षक?
आबकारी निरीक्षक सेक्टर दो राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र के चकरा अव्वल और अमरुतवानी में साढ़े चार घंटे तक आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाया. बुलडोजर लेकर पहुंची टीम ने अवैध कच्ची शराब के अड्डों को नष्ट किया. इस दौरान उन्होंने 12 भट्टियों को नष्ट किया. 80 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद कर नष्ट किया गया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान 8 हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया गया है. आबकारी विभाग ने दो अज्ञात अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस दौरान आबकारी निरीक्षक सेक्टर दो राकेश कुमार त्रिपाठी के साथ आबकारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार, कांस्टेबल वकील सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, रंजीत सिंह, शरद कुमार, परमात्मा प्रसाद, राकेश शुक्ला मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-