UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गृह जनपद गोरखपुर (Gorakhpur) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को 4 सीटें मिल सकती हैं. यह दावा पत्रकारों ने एबीपी गंगा पर दिए अपने एग्जिट पोल में किया है. बता दें राज्य में सात चरणों का मतदान सोमवार को खत्म हुआ. उसके बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है.
वहीं गोरखपुर की बात करें तो जिले में 9 सीटें हैं. जिले में कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी, चौरीचौरा, बांसगाँव और चिल्लूपार विधानसभा है.
पत्रकार मनोज कुमार सिंह और पत्रकार सुजीत पांडेय का अनुमान है कि जिले में 4-4 सीटें बीजेपी और सपा को मिल सकती हैं. वहीं 1 सीट बीजेपी भी जीत सकती है. वहीं पत्रकार मनोज यादव ने कहा कि जिले की 9 सीटों में 5 बीजेपी, 1 बसपा और 3 सपा के खाते में जा सकती है..
वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज में क्या हो सकती है तस्वीर?
इसके अलावा वाराणसी में पत्रकार सोमनाथ पांडेय के अनुसार जिले की 8 सीटों में से 5 बीजेपी और 3 सपा के खाते में जा सकती हैं. पत्रकार संजय सिंह के अनुसार सभी 8 सीटें बीजेपी जीत सकती है. इसके अलावा पत्रकार अरुण मिश्रा ने कहा कि 7 सीटें बीजेपी और 1 सीट सपा जीत सकती है.
प्रयागराज में पत्रकारों के अनुसार इन 12 सीटों में से 8 सीटें बीजेपी और 4 समाजवादी पार्टी को मिल सकती हैं. पत्रकारों का अनुमान है कि जिले की 12 सीटों में से एक भी बसपा और कांग्रेस के खाते में नहीं जाएगी.
दूसरी ओर लखनऊ में पत्रकार रतन मणिलाल और गोविंद पंत राजू के अनुसार राजधानी में बीजेपी को 7 और सपा को 2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं पत्रकार विजय उपाध्याय के अनुसार बीजेपी को 6 और सपा को 3 सीट मिल सकती है.
यह भी पढ़ें:
Prayagraj Exit Poll: पत्रकारों के एग्जिट पोल में BJP की बल्ले-बल्ले, क्या सपा दे पाएगी टक्कर?