UP Crime News: गोरखपुर में झाड़-फूंक करने वाली महिला की बेरहमी से हत्या, एक घायल, दो युवकों ने बहस के बाद किया हमला
Gorakhpur Murder Case: गोरखपुर में झाड़-फूंक करने वाली उषा मौर्य नाम की महिला की हथौड़े से सिर कूंचने के बाद धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. वही एक महिला घायल हो गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में हुई एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. झाड़-फूंक करने वाली एक महिला की हथौड़ा से सिर कूंचने के बाद धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. झाड़-फूंक कराने आई दूसरी महिला इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हत्यारों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें हत्यारों के बारे में अहम सुराग मिले हैं और जल्दी उनकी गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
गोरखपुर की चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में रविवार की सुबह 7:00 बजे मजार के पास झाड़-फूंक करने वाली उषा मौर्य (50 वर्ष) पत्नी गया मौर्य की हथौड़े से सिर कूंचने के बाद धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतका चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव की ही रहने वाली थी. उषा देवी से झाड़-फूंक कराने आई खजनी थाना क्षेत्र के छपिया गांव की रहने वाली शनिकेशा (45 वर्ष) पत्नी राजकुमार इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस बोली- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
घटना की सूचना के बाद गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, आईजी जे. रविन्द्र गौड़, एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी समेत चौरीचौरा एएसपी मानुष पारिकर, चौरोचौरा थाने की पुलिस और अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के साथ ही साक्ष्य संकलन भी किया. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिसवाला अधिकारियों का दावा है कि उन्हें हत्यारों के अहम सुराग प्राथमिक जांच में लगे हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में मजार पर उषा देवी खजनी थाना क्षेत्र के छपिया गांव की रहने वाली शानिकेशा उर्फ सुनकेशी का झाड़-फूंक कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पर पहुंचे और उषा देवी से कुछ बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान ही बात बढ़ गई और झगड़े में तब्दील हो गई. इसके बाद दोनों युवकों ने हथौड़ा और धारदार हथियार से उषा देवी और शनिकेसा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उषा मौर्य को मृत घोषित कर दिया. शनिकेश का बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है.
झाड़ू का काम करती थी उषा मौर्य
गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना मिली कि चौरीचौरा के बैकुंठपुर गांव में दो महिलाओं पर हमला कर दिया गया है. बैकुंठपुर गांव की रहने वाली उषा मौर्य झाड़ू का काम करती थी. खजनी के छपिया गांव की रहने वाली शानिकेशा का वो पूजा-पाठ के साथ ही इलाज भी कर रही थी. कुछ देर बाद एक युवक वहां से गुजरा तो उसने देखा कि दोनों महिलाओं के शरीर पर घाव है और वे अचेत हालत में पड़ी हुई हैं. दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया.
परिजनों से पूछताछ हुई है. फोरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल के साथ साक्ष्य एकत्र किए हैं. परिजनों से पूछताछ के बाद प्राथमिक जांच में कुछ अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP News: बस्ती में 'मुर्दे' खा रहे हैं राशन! कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज, जानें- पूरा मामला