UP MLC Elections: गोरखपुर-फैजाबाद से इन दो उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर, किया ये बड़ा दावा
UP MLC Election 2023: यूपी एमएलसी चुनाव के लिए 30 जनवरी को मतदान होगा और 2 फरवरी को मतगणना होगी. सपा उम्मीदवार करुणाकांत मौर्या और बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह जीत का दावा कर रहे हैं.
Gorakhpur-Faizabad Block Graduate Election: यूपी एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2023) के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन चुनाव में इस बार बीजेपी के सिटिंग एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह और सपा उम्मीदवार करुणाकांत मौर्या के बीच कांटे की टक्कर होगी. सोमवार को बीजेपी के नाम घोषणा के पहले ही बीजेपी के सिटिंग एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह (BJP MLC Devendra Pratap Singh) ने पर्चा दाखिल कर दिया. हालांकि देर रात उनके नाम पर मुहर लग गई. वहीं मंगलवार को सपा के करुणाकांत मौर्या (Karunakant Maurya) ने पर्चा दाखिल कर उन्हें सीधी टक्कर देने के लिए मैदान में उतर गए हैं.
कौन-कौन हैं उम्मीदवार
गोरखपुर के कमिश्नर कोर्ट में मंगलवार को 6 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. इन छह उम्मीदवारों ने 8 सेटों में पर्चा भरा है. दो दिनों में 11 उम्मीदवारों ने 15 पर्चा दाखिल कर अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित की है. सपा के करुणाकांत मौर्या, शशिकला निर्दल, रजनीश पटेल निर्दल, दिलीप गौतम निर्दल, शिव मोहन सिंह निर्दल, अवंतिका मिश्रा निर्दल, अविनाश प्रताप ने निर्दल उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है. 5वें दिन एक उम्मीदवार ने पर्चा वापस लिया है. अब तक कुल 32 उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया है.
कब होगा मतदान और मतगणना
कमिश्नर कोर्ट में आरओ/कमिश्नर रवि कुमार एनजी की मौजूदगी में एआरओ/ अपर आयुक्त अजयकांत सैनी के पास सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए नामांकन पत्र जमा किए. सपा से उम्मीदवार करुणाकांत मौर्या ने पर्चा दाखिल किया. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार करुणाकांत ने अपनी जीत का दावा किया है. वहीं सोमवार को पर्चा दाखिल करने वाले बीजेपी के सिटिंग एमएलसी और उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह भी अपना दावा मजबूत मान रहे हैं. देखना होगा कि 30 जनवरी को मतदाता किसके पक्ष में मतदान करते हैं. 2 फरवरी को मतगणना होने के बाद ही पता चल पाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा.