Gorakhpur: 'महादेव का गोरखपुर’ में जासूस बनकर आतंकियों का सफाया करेंगे रवि किशन, यहां होगी शूटिंग
रवि किशन ने बताया कि महादेव का गोरखपुर तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलगू और हिन्दी में डब होनेवाली भोजपुरी की पहली फिल्म होगी. फिल्म का बजट भी पहली बार 10 से 15 करोड़ रखा गया है.
![Gorakhpur: 'महादेव का गोरखपुर’ में जासूस बनकर आतंकियों का सफाया करेंगे रवि किशन, यहां होगी शूटिंग Gorakhpur film Mahadev Ka Gorakhpur based on infiltration of terrorists Ravi Kishan will be in lead role ANN Gorakhpur: 'महादेव का गोरखपुर’ में जासूस बनकर आतंकियों का सफाया करेंगे रवि किशन, यहां होगी शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/26c6626f96ae5db5f33f218596347ff91667748266087211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahadev Ka Gorakhpur Film in Five Languages: हिन्दी-भोजपुरी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में धाक जमा चुके बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ला स्टारर ‘महादेव का गोरखपुर’ फिल्म का रविवार को मुहूर्त हुआ. पांच भाषाओं में बनने वाली फिल्म में रवि किशन का मुख्य किरदार है. फिल्म भोजपुरी समेत कुल पांच भाषाओं में रिलीज होगी. गोरखपुर के जीडीए परिसर में फिल्म का पहला सीन फिल्माया गया. सांसद रवि किशन ने बताया कि आतंकियों की घुसपैठ पर आधारित फिल्म जासूसी से जुड़ी है. फिल्म की शूटिंग गोरखपुर और तुर्की में होगी. सांसद रवि किशन पर्दे पर रॉ-ऑफिसर के लीड रोल दिखेंगे.
साउथ के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर को लुभा रहा गोरखपुर का लोकेशन
जीडीए परिसर में शूटिंग के दौरान सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने पिछले 33-34 साल से सिनेमा के छात्र हैं. उन्हें पता है कि फिल्म के माध्यम से रोजगार और उभरते हुए कलाकार को कैसे अवसर दिलाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि राजीव नायर ने बहुत ही अच्छी कहानी सुनाई और मुझे लीड रोल में लेने की बात कही. राजीव नायरल केरल में शूटिंग करना चाहते थे. मैंने उन्हें गोरखपुर में लोकेशन देखने को बोला. राजीव ने गोरखपुर आकर रामगढ़ झील, कुसम्ही जंगल, राजघाट और अन्य लोकेशन देखा. उन्होंने गोरखपुर में शूटिंग के लिए हामी भर दी.
आरआरआर और केजीएफ की तरह सिनेमा हॉल में आएंगे दर्शक
रवि किशन ने बताया कि महादेव का गोरखपुर आरआरआर और केजीएफ की तरह तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलगू और हिन्दी में डब होनेवाली भोजपुरी की पहली फिल्म होगी. उन्होंने कहा कि पहली बार भोजपुरी एक नए सिनेमा की ओर बढ़ रहा है. फिल्म का बजट भी पहली बार 10 से 15 करोड़ तक होगा. भोजपुरी फिल्म का बजट आमतौर पर 4 से 5 करोड़ रुपए होता है. पहली बार है कि भोजपुरी की फिल्म देश के अलग-अलग हिस्से में अलग-अलग भाषाओं में देखी जाएगी. महादेव के आशीर्वाद से टाइटल भी काफी अच्छा मिल गया है ‘महादेव का गोरखपुर’. फिल्म एक जासूस की कहानी है. महादेव के शिवलिंग से जुड़ी कहानी है.
तुर्की, अफगानिस्तान, नेपाल, गोरखपुर और काशी में होगी शूटिंग
महादेव का गोरखपुर की शूटिंग तुर्की, अफगानिस्तान, नेपाल, वाराणसी और गोरखपुर में होगी. भव्य सेट लग रहे हैं और डायरेक्टर बड़े काबिल है. उनकी सात मलयालम में बनी फिल्में ब्लॉक बस्टर रही हैं. विलेन का किरदार वेब सीरीज के प्रमोद पाठक निभा रहे हैं. कन्नड़ फिल्म की सुपर स्टार हिरोइन उनके अपोजिट हैं. कई इंडस्ट्रीज के कलाकार आ रहे हैं. आज पहला दिन शूटिंग का है. धर्मा प्रोडक्शन और बड़े प्रोडक्शन से गोरखपुर आने की उन्होंने अपील की. गोरखपुर में सारी सुविधाएं सस्ते दर पर होंगी. फिल्म से जुड़ा सारा काम 50 प्रतिशत पर हो जाता है. योगी की सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देती है. गोरखपुर में सुंदर लोकशन मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री को गोरखपुर पहली बार लेकर आए हैं. उम्मीद है अन्य फिल्म प्रोडक्शन भी प्रेरित होंगे.
भोजपुरी सिनेमा के इतिहास की पहली ब्लॉकबस्टर होने का दावा
रवि किशन ने कहा कि फिल्म में शिवजी से कनेक्टेड कहानी है. आतंकवादी तुर्की से नेपाल के रास्ते गोरखपुर होते हुए यूपी में फैल जाते हैं. रॉ ऑफिसर की भूमिका निभानेवाले रवि किशन का काम कोड तोड़कर आतंकवादियों को पकड़ना या फिर मार देना है. उन्होंने बताया कि पूरी टीम बहुत ही काबिल है. फिल्म से जुड़े लोग मणिरत्तम और कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं. दावे के साथ कह सकते हैं कि तकनीकी टीम भोजपुरी सिनेमा को बहुत सम्मान दिलाएगी. केजीएफ और आरआरआर की तरह भोजपुरी फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमा हॉल की ओर खिंचे चले आएंगे. मुख्यमंत्री योगी ने भी फिल्म की शूटिंग देखी है. उन्होंने महादेव का गोरखपुर से जुड़ी टीम की तारीफ की है.
रवि किशन ने बताया कि बाहर से कुछ खास कलाकारों को छोड़कर गोरखपुर समेत लखनऊ और वाराणसी के कलाकार होंगे. बॉलीवुड का एक बड़ा नाम भी फिल्म से जुड़ेगा. उन्होंने दावा कि महादेव का गोरखपुर भोजपुरी की पहली ऐतिहासिक और इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी. वाया फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ पांच भाषाओं में बनेगी. रविवार को जीडीए परसिर में फिल्म का मुहूर्त हुआ. फिल्म में मेगा स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन, प्रमोद पाठक (हिन्दी), लाल (तेलगू), राजश्री पोनप्पा (कन्नड़), किशोर (तमिल), मानसी सहगल (पूर्व मिस दिल्ली), सुशील सिंह, विनीत विशाल, रविशंकर खरे की भी भूमिका है. राज प्रेमी (भोजपुरी), फिल्म के निर्देशक राजेश मोहनन, फिल्म के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं. फिल्म की कहानी सनारायन ने लिखी है. डीओपी अरविंद सिंह और संगीत अगम अग्रवाल का है.
रवि किशन ने उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर दी कही ये बड़ी बात
यूपी उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की कार्यशैली पर कोई शक नहीं है. टैक्स का पैसा सड़क, अस्पताल, विश्वविद्यालय और बहन-बेटियों की मदद के लिए जा रहा है, तो जनता ईमानदारी को देखती है. हम गुजरात भी जीतेंगे. 2014 के बाद मोदी ने झूठ के सारे पर्दे नोचकर फेंक दिए हैं. रवि किशन ने कहा कि जनता देख रही है की नीच और गंदे लोगों को कौन खत्म कर रहा है. जनता स्वार्थी और अपने परिवार के बारे में सोचनेवालों का साथ नहीं देगी. जनता को बच्चों का सुरक्षित भविष्य चाहिए. सभी लोग नए भारत में पढ़-लिख चुके हैं. रवि किशन गुजरात के चुनाव में प्रचार करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि मोदी और योगी की अगुवाई में डबल इंजन की सरकार कितनी ईमानदारी से काम कर रही है. गुंडे-माफियाओं का राज खत्म हो गया है. उन्होंने गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी बनाने का एलान किया. भोजपुरी के लिए फिल्म सिटी बनाएंगे. बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री 100 साल से लोगों के रोजगार का माध्यम है. हर कोई आईएएस-आईपीएस नहीं बन सकता है. कुछ लोगों को रोजगार के लिए कला को भी माध्यम बनाना होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)