Gorakhpur Super Market Fire: गोरखपुर के सुपर मार्केट की दुकान में रविवार रात आग लगने से हड़कंप मच गया. शाहमारू के सुपर मार्केट कॉम्पलेक्स में 25 से अधिक दुकान है. दुकानदार दुकानों का शटर गिराकर घर जा चुके थे. रविवार के मौके से सुपर मार्केट में खरीदारों की भीड़ उमड़ती है. दुकानदार 10 बजे दुकान बंद कर घर जा चुके थे. 11 बजे अचानक एक दुकान से धुआं उठने लगा. राहगीरों ने पास आकर देखा कि शटर के अंदर से धुआं निकल रहा है. धुआं निकलता देख राहगीर ने डायल 112 पर सूचना दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग दुकान में फैल चुकी थी. आग लगने की सूचना पर लोग जुट गए थे. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. अग्निशमन की पांच गाड़ियों के साथ 15 दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए.


सुपर मार्केट की दुकान में लगी आग


अगल-बगल की दुकानों से सामान बाहर निकाले गए. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. पुराने गोरखपुर की गलियां संकरी हैं. बाजार भी घने हैं. गनीमत रही कि दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.




समय पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू


अग्निशमन विभाग के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. दमकल विभाग के कर्मी जानकारी देंगे. आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुपर मार्केट कॉम्पलेक्स की दुकानें बंद थीं. दुकानदार शटर गिराकर घर जा चुके थे. आग की वजह से मौके पर घंटों अफरा तफरी मची रही. 


Aligarh News: अलीगढ़ एयरपोर्ट में देशी जुगाड़, लकड़ी के सहारे लगाया इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल