UP Crime News: गोरखपुर (Gorakhpur) में बड़हलगंज थानाक्षेत्र का रुदौली गांव बुधवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में असलहा निकल गया. गोलीबारी में एक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. मृतक की पहचान 47 वर्षीय राजकिशोर पुत्र रामकेवल के रूप में हुई है. फायरिंग में घायल अरविंद, सूर्यप्रकाश और सुभाष का सीएचसी बड़हलगंज में इलाज चल रहा है.


सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से गूंजा गांव


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुबह 7 बजे बड़हलगंज थानाक्षेत्र के रुदौली गांव में डीजे पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था. आपत्ति करने पर ट्रैक्‍टर-ट्राली सवार दबंग साथ‍ियों को बुलाकर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच ट्रैक्‍टर-ट्राली वालों के साथ आए एक दबंग ने असलहा निकालकर फायर कर दिया. फायरिंग में राजकिशोर की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.




फायरिंग में एक की मौत और तीन हुए घायल


एसएसपी ने बताया कि घटनास्‍थल का निरीक्षण किया गया है. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्‍य संकलन किया है. परिजनों की तहरीर पर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस, स्‍वाट, एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है. घटना की जांच के लिए एसपी साउथ और सीओ गोला के निर्देशन में एक टीम बनाई गई है. स्‍थानीय प्रत्‍यक्षदर्शियों से जानकारियां ली जा रही हैं. घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. डॉ गौरव ग्रोवर ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्‍टर और एनएसए की कार्रवाई का आश्वासन दिया. 


UP Power Crisis: 'बीजेपी सरकार ने एक यूनिट भी नहीं बढ़ाया उत्पादन', बिजली संकट पर अखिलेश यादव ने बोला जोरदार हमला