Gorakhpur Child Murder: गोरखपुर में एक बार फिर हैवानियत का खेल खेला गया है. हत्‍यारे ने 5 साल के मासूम की हत्‍या कर शव को गन्‍ने के खेत में फेंक दिया. रात में परिजनों के साथ छत‍ पर सोते समय बच्चे का अपहरण किया गया था. अपहरण करने के बाद हत्‍यारे ने मासूम का कत्ल करने के बाद शव को गन्‍ने के खेत में फेंक दिया. शव के दोनों हाथ मटमैले कपड़े से पीछे बंधे हुए थे. अर्धनग्‍न हाल में मिले शव के मुंह में कपड़ा भी ठूंसा गया था. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है.


गन्ने के खेत मिली लाश 
गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के मटहनिया सोमाली गांव के पश्चिम में रामानंद सिंह के गन्‍ने के खेत में 5 साल के मासूम का शव मिला है. शव की पहचान गांव के ही दिलीप निषाद के 5 साल के पुत्र गजेन्‍द्र साहनी के रूप में हुई है. गजेन्‍द्र की नृशंस तरीके से हत्‍या की गई है. गजेन्‍द्र बीती बुधवार की रात परिजनों के साथ छत पर सोया था. जब भोर में परिजनों की नींद खुली, तो मासूम गायब था. इसके बाद ग्रामीणों के साथ परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. दोपहर के वक्त गन्‍ने के खेत में उसकी लाश मिली. इसके बाद परिजनों ने पु‍लिस को सूचना दी.


पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
बच्‍चे की हत्‍या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा और अन्‍य अधिकारियों सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसएसपी ने शव की शिनाख्‍त परिजनों से कराने के बाद उसे पोस्‍टमार्टम के लिए भेजवा दिया. आशंका जताई जा रही है कि किसी करीबी ने ही रंजिश की वजह से घटना को अंजाम दिया है. हत्‍यारे ने बच्‍चे का हाथ पीछे बांध दिए थे. इसके साथ ही बच्‍चे का कपड़ा उसके मुंह में ठूंस दिया था. नृशंस तरीके से की गई हत्‍या के पीछे की वजह तलाशने में पुलिस जुटी है. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मृत बच्‍चे के घर पहुंचकर उनसे जानकारी भी हासिल की है.


जारी है आरोपी की तलाश 
बच्‍चे की हत्‍या किसने और क्‍यों की है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर हत्‍यारे की तलाश में जुटी है. गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि पिपराइच के मटहनिया सोमाली गांव में 5 साल के एक मासूम की लाश गन्‍ने के खेत में मिली है. उसका हाथ पीछे बंधा हुआ था. शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों से बातचीत की है. उन्‍हें किसी पर शक नहीं है. पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.



ये भी पढ़ें: 


तालिबान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए- समर्थन करने वाले भारतीयों को कैसे फटकारा


तालिबान के समर्थन में आए मुनव्वर राणा, कहा- तालिबान ने किसी भी भारतीयों को नुकसान नहीं पहुंचाया