Gorakhpur: सरयू नदी में ओवर ब्रिज के नीचे से बह गया पीपे का पुल, वीडियो वायरल
गोरखपुर में बाढ़ (Flood) की हाहाकार के बीच शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पीपे का पुल ओवर ब्रिज के नीचे से नदी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है.
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में बाढ़ (Flood) की हाहाकार के बीच शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पीपे का पुल ओवर ब्रिज के नीचे से नदी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि मऊ जिले के दोहरीघाट से बहकर पीपे का पुल आया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गोरखपुर (Gorakhpur) दौरे का आज दूसरा दिन था. बाढ़ ग्रस्त कैंपियरगंज और सहजनवा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन
जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर हालचाल जाना और राशन का वितरण किया. उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द को समझती है. राशन से लेकर आवास के क्षतिग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 2 से 3 दिन में बाढ़ का पानी कम होने लगेगा. मुख्यमंत्री ने एलान किया कि फसल के नुकसान होने पर भी किसानों को मुआवजा मिलेगा. पानी उतरने के बाद साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. प्राकृतिक आपदा के समय सरकार आपके साथ है.
सीएम सिटी गोरखपुर में नदी के रौद्र रूप में पीपे का पुल बह गया। pic.twitter.com/xkzgHoLTrI
— Akhilesh Tiwari (abp news) अखिलेश तिवारी (@Akhilesh_tiwa) October 14, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल बहता पीपे का पुल
अक्टूबर माह में आई बाढ़ ने उत्तर प्रदेश को पानी पानी कर दिया है. पिछले 3 दिनों से मुख्यमंत्री योगी प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, कैम्पियरगंज, सहजनवां का निरीक्षण किया है. गोरखपुर में भी बाढ़ से लोगों की जिंदगी बेपटरी हो गई है. जिले की सभी सात तहसील बाढ़ की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री योगी के दौरे के दूसरे दिन आज सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे. वीडियो में पीपे का पुल ओवर ब्रिज के नीचे से नदी में बहता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि मऊ जिले के दोहरीघाट से बहकर पीपे का पुल सरयू नदी में पहुंचा है.