Gorakhpur Murder News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्‍यारों ने युवक की कनपटी पर गोली मारी और उसे मौत के घाट उतार दिया. उसकी लाश के पास से बगैर नंबर की एक बाइक भी मिली है. जांच-पड़ताल के बाद युवक की पहचान हो गई है. वो एक फूड डिलीवरी ब्‍वॉय का काम करता था, पुलिस हत्‍यारों की तलाश कर रही है.


गोरखपुर के सहजनवां थानाक्षेत्र के भिटहा गांव में गुरुवार की सुबह युवक को गोली मारी गई, युवक की उम्र 30 साल बताई जा रही है. गांव के लोग जब सुबह के समय टहलने के लिए निकले तो उन्‍होंने हत्‍या की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने जांच और साक्ष्‍य संकलन के बाद लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा.


युवक की पहचान सीहापार के रहने वाले 30 वर्षीय धीरेंद्र दुबे उर्फ विशाल के रूप में हुई है. वो जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. जांच में सामने आया है कि युवक के सिर और दाएं कनपटी पर गोली मारी गई है. पुलिस, सर्विलांस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल से सुराग जुटाकर जांच में जुटी है. जिससे कि हत्‍यारों का सुराग लगाकर हत्‍यारों का पता लगाया जा सके.  


कनपटी पर थे गोली लगने के निशान


घटना के समय कुछ स्थानीय लोग भिटहा गांव के पास सुबह टहलने निकले थे. उन्होंने वहां युवक की लाश पड़ी देखी. उसके माथे और कनपटी पर गोली लगने के निशान थे. उसके पास बगैर नंबर प्‍लेट की नई बाइक खड़ी भी खड़ी थी. पुलिस को धीरेन्‍द्र के परिजनों ने बताया कि वो बुधवार की शाम चार बजे के आसपास घर पर किसी को कुछ भी बताए बगैर निकला था. उसके बाद से ही उसका पता नहीं चल रहा था. धीरेंद्र परिवार में सबसे छोटा था और उसके पिता घर पर ही खेती-बाड़ी का काम करते हैं.


एसपी जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव ने क्या कुछ वताया-


गोरखपुर के एसपी नार्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि गोरखपुर के सहजनवां के भिटहा गांव में एक लाश मिली है. उसकी शिनाख्‍त कर ली गई है. माथे पर गन शॉट इंजरी जांच में मिली है. उसकी बाइक भी यहीं मिली है. उसकी लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा.


यह भी पढ़े: UPPSC ने मानी छात्रों की मांग, RO-ARO परीक्षा स्थगित और एक दिन में होगा PCS एग्जाम