MLC Elections 2023: गोरखपुर में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कार्यकर्ता सम्मेलन (Karyakarta Sammelan) का आयोजन किया. इसमें पूर्व मंत्री बलराम यादव (Balram Yadav), दुर्गा प्रसाद यादव (Durga Prasad Yadav) और जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. यह सम्मेलन एमएलसी चुनाव (MLD Elections) प्रत्याशी कमलाकांत मौर्य की जीत की रणनीति तैयार करने के लिए आयोजित किया गया था. सपा नेताओं ने दावा किया कि 2024 लोकसभा का चुनाव विपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में एकजुट होकर लड़ेगा. साथ ही यह भी कहा कि चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंका जाएगा.


मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और राम आसरे विश्वकर्मा ने सपा के प्रत्याशी कमलकांत मौर्य की जीत का दावा किया. दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि सपा के प्रत्याशी की जीत के लिए ब्लॉक स्तर पर बैठक की जा रही है. पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी को मिली जीत से पूरे देश में विपक्षी पार्टियों के प्रति माहौल बना है और एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज करेंगे.


उपचुनाव में हार से बौखलाई बीजेपी- राम आसरे विश्वकर्मा
राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और बीजेपी धराशायी हो जाएगी और विपक्षी दल मिलकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी बौखला गई है. यही कारण है कि नगर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती. उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने का दिवास्वप्न देख रही है जो कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि आम जनता महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था को लेकर बेहद परेशान है. विश्वकर्मा ने कहा कि अगर विपक्षी दल में एक राय बनेगी तो अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव सभी विपक्षी दल मिलकर लड़ेंगे और निश्चित रूप से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकेंगे.


ये भी पढ़ें -


Lakhimpur Case: लखीमपुर मामले में यूपी सरकार ने आशीष मिश्रा की जमानत का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई