गोरखपुर: एक गांव में शादी समारोह में आए आर्केस्‍ट्रा में नाच-गाने के बीच हुए बच्‍चों के विवाद में हुई अधेड़ की हत्‍या में फरार चल रहे चार आरोपियों को गुरुवार को हरपुर-बुदहट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अन्‍य तीन नामजद और 3 अज्ञात वांछितों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. गोरखपुर के हरपुर-बुदहट थानाक्षेत्र के देवरिया गांव में 26 नवंबर को हुए इस हत्‍याकांड ने जातीय हिंसा को हवा दे दी थी. लेकिन, गोरखपुर पुलिस ने समय रहते गांव में पीएसी तैनात कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया.


गोरखपुर के खजनी सर्किल के सर्किल ऑफीसर योगेन्‍द्र कृष्‍ण नारायण ने हरपुर-बुदहट थाने पर घटना का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि 26 नवंबर को हरपुर-बुदहट थानाक्षेत्र के देवरिया गांव में आर्केस्‍ट्रा में नाच को लेकर बच्‍चों के झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया. उलाहना देने गए वादी आभाष सिंह के पिता विजय प्रताप को घर में घुसकर लाठी-डंडा, छड़, असलहे से लैस होकर आए गांव के ही प्रतिवादियों ने गाली-गलौच देते हुए बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. गंभीर चोट लगने से विजय प्रताप की मौत हो गई.


गौरतलब है कि, मामले ने जातीय हिंसा को हवा दे दी. लेकिन, उसके पहले ही पुलिस ने उसे कंट्रोल कर गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी तैनात कर दी. पुलिस ने इस मामले में वादी आभाष सिंह की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 452, 323, 504, 302, 307/34 के तहत रामअचल यादव समेत 11 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस घटना में नामजद चार आरोपी पूर्व में जेल भी जा चुके है.


नामजद सात वांछितों में से चार आरोपियों लाल बिहारी विश्‍वकर्मा, रामअचल यादव, रामपाल यादव और देवमन यादव को गुरुवार को सुबह 7:25 बजे भीटी तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्‍हें कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया. पुलिस को तीन नामजद और दो-तीन अज्ञात की सरगर्मी से तलाश है.



ये भी पढ़ें:



लखनऊ: किसानों के मुद्दे पर सियासत जारी, सपा और कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना


लखनऊ: अप्रत्यक्ष धर्मांतरण की बात कहकर पुलिस ने रुकवाई शादी, समझाया 'लव जिहाद' कानून