Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एसएसपी आवास के ठीक सामने युवतियों के दो गुटों के बीच रेस्टोरेंट में मारपीट और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवतियां एक-दूसरे पर डंडे और गाली-गलौज की बौछार करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो गुरुवार की रात का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रही युवतियां 15 से 20 साल के बीच की दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि ये युवतियां स्‍कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली हैं.


वायरल वीडियो में दो युव‍तियों के गैंग के बीच मार-पीट और गंदी-गंदी गाली-गलौज हो रही है. युवतियों ने एक-दूसरे को पटक-पटक कर पीटा और बाल तक खींचती रहीं. यह वीडियो गोरखपुर के कैंट थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित एसएसपी आवास के ठीक सामने उत्तर-पश्चिम कोने पर स्थित जीडीए टावर पर एयर ऑन व्‍हील्‍स कैफे एंड रेस्टोरेंट का है. यहां दो युवतियों का गैंग गुरुवार की शाम को पहुंचा और फिर ब्‍वॉयफ्रेंड को लेकर वहां पर दोनों गुटों की दो युवतियों के बीच जमकर मारपीट होने लगी.
यह युवतियां आपस में एक-दूसरे का बाल खींचकर मारपीट करने लगीं. 


इस मारपीट के वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक युवती दूसरी युवती को सीढ़ी से नीचे धकेल देती है. इसके बाद नीचे गिरी युवती हाथ में डंडा लिए आई और दूसरी युव‍ती के साथ फिर डंडे से मारपीट शुरू हो गई. वीडियो में पुलिस का एक जवान भी दिखाई दे रहा है, लेकिन वो भी उनके बीच हो रही मारपीट को छुड़ाने में असफल साबित होता हुआ दिख रहा है. युवतियों के गैंग के बीच मारपीट के दौरान भी कई युवक और युवतियां रेस्‍टोरेंट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद दोनों युवतियां का गैंग वहां से चला जाता है. 


वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोरखपुर की पुलिस हरकत में आ गई है. इस पूरे मामले पर गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के जीडीए टावर स्थित एक रेस्‍टोरेंट में गुरुवार 24 फरवरी की रात दो युवतियों के गैंग के बीच मार-पीट और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों गैंग की पहचान की जा रही है और दोनों गुटों की पहचान के बाद उन्‍हें महिला थाने पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी. इसके साथ ही तहरीर मिलने पर आगे विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.


UP Politics: अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन पर दिया जवाब, जातीय जनगणना को लेकर केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज