Gita Press History News: गीता प्रेस गोरखपुर का नाम दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित धार्मिक किताबों के प्रकाशकों में आता है. इस बार साल 2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है, इस लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गीता प्रेस को पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी है. वहीं पीएम मोदी ने क्षेत्र में उसके योगदान की सराहना की. इस खबर में जानें कि आखिर गीता प्रेस की शुरुआत कब हुई और यह क्या करता है.


क्या है गीता प्रेस का इतिहास


गीता प्रेस की असली शुरुआत साल 1923 में हुई थी लेकिन इसकी नींव 1921 में ही रख गई थी. जयदयाल गोयनका ने गीता प्रेस की स्थापना साल 1921 में कोलकाता में गोविंद भवन ट्रस्ट में की थी. इसी ट्रस्ट के जरिए गीता का प्रकाशन होता था लेकिन यहां पर छपाई के दौरान कुछ गलतियां रह जाती थीं. जिसकी शिकायत जयदयाल गोयनका ने प्रेस के मालिक से की थी, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया था कि अगर गीता प्रेस का शुद्ध प्रकाशन चाहिए तो अपनी प्रेस की स्थापना कर लें.


किराए के भवन में हुई थी शुरुआत


इस बात को लेकर उन्होंने खुद की प्रेस लगाने की ठान ली और फिर गोरखपुर में प्रेस की स्थापना का फैसला किया गया. फिर 29 अप्रैल 1923 को जय दयाल गोयनका, घनश्याम दास जलान और हनुमान प्रसाद पोद्दार ने मिलकर इसकी स्थापना की थी. गीता प्रेस की स्थापना 100 साल पहले 10 रुपये मासिक किराए के भवन में शुरू हुई और फिर उस परिसर को जुलाई 1926 में 10 हजार रुपये में खरीदा गया था. 


14 भाषाओं में 41.7 करोड़ पुस्तकें की हैं प्रकाशित 


गीता प्रेस दुनिया के सबसे बड़े प्रकाशकों में से एक है, गीता प्रेस ने 14 भाषाओं में 41.7 करोड़ पुस्तकें प्रकाशित की हैं. जिनमें श्रीमद्‍भगवद्‍गीता की 16.21 करोड़ प्रतियां शामिल हैं. विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है. गीता प्रेस ने कभी भी अपने प्रकाशनों में विज्ञापन पर भरोसा नहीं किया है. गीता प्रेस का मैनेजमेंट गवर्निंग काउंसिल (ट्रस्ट बोर्ड) संभालती है, क्योंकि गीता प्रेस न चंदा मांगती है और न ही विज्ञापन लेती. इस प्रेस का खर्च समाज के लोग ही उठाते हैं. गीता प्रेस हिंदू धार्मिक ग्रंथों की छपाई करती है है, जिसमें श्रीमद्भगवद्गीता, रामचरितमानस, रामायण, पुराण, तुलसीदार और सूरदास के सहित कई साहित्य छपते हैं.


Mainpuri Murder: मैनपुरी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, जमीनी विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या