Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूर्वोत्‍तर रेलवे की ओर से एक हफ्ते से चल रहे विविध कार्यक्रमों का शनिवार को ऐतिहासिक चौरी चौरा रेलवे स्‍टेशन पर समापन हुआ. इस अवसर पर पूर्वोत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि यहां पर जो भी युवा उपस्थित हैं, वे नई पीढ़ी के हैं. उन्‍हें देश और चौरी चौरा जैसे शहीद स्‍थलों और आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले रणबांकुरों के बारे में जानकारी नहीं है. उन्‍हें उनकी वीरता के बारे में बताने के लिए रेलवे की ओर से आजादी का अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


इतिहास जानना जरुरी
पूर्वोत्तर रेलवे के ऐतिहासिक चौरी चौरा रेलवे स्‍टेशन पर शनिवार को आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत 18 जुलाई से चल रहे कार्यक्रमों का समापन हुआ. महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन आइकॉनिक सप्ताह के समापन अवसर पर लोगों को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने आजादी के इतिहास को जानना बहुत जरूरी है. जो समाज अपने इतिहास को नहीं जानता वह अपने भविष्य का निर्माण नहीं कर सकता.


UP News: आजम खान ने सरकार से की Z कैटेगरी सुरक्षा की मांग, बोले- मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा


रेलवे मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव
जीएम ने कहा कि देश के साथ भारतीय रेलवे भी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 18 जुलाई से 23 जुलाई तक मनाए गए आइकॉनिक सप्ताह में आजादी से जुड़े 75 रेलवे स्टेशन चिन्हित किये गए थे. जहां आजादी को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए. इस कार्यक्रम के तहत 25 रेलगाड़ियों को भी चिन्हित किया गया. उन्होंने कहा कि देश के 75 रेलवे स्टेशनों में पूर्वोत्तर रेलवे के दो स्टेशनों चौरीचौरा और बलिया को भी शामिल किया गया. यह दोनों स्टेशन आजादी से जुड़े महत्वपूर्ण स्टेशन हैं. चौरीचौरा का नाम आते ही चौरीचौरा का इतिहास दिमाग मे कौंध जाता है.


जनभागीदारी से मनाया जा रहा महोत्सव 
उन्होंने आगे कहा, आजादी के बाद की जो पीढ़ी है, वह नहीं जानती है कि कैसे स्वतंत्रता की लड़ाई को लड़ा गया और आजादी में उस क्षेत्र और लोगों का क्या योगदान था. आजादी का यह महोत्सव जनभागीदारी से मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी को इतिहास के प्रति जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हमारे लोगों ने क्या-क्या तकलीफें सहीं उसे बताया गया.
 
मौजूद रहे अधिकारी
इससे पहले रेल भवन दिल्ली में आयोजित समापन समारोह का वर्चुअल प्रसारण किया गया, जिसे रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों ने देखा और सुना. कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों से हुई. रेलवे पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों का धुन बजाकर शहीदों को नमन किया.  इस अवसर पर वाराणसी मण्डल के डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) नुरूद्दीन अंसारी, पीआरओ पंकज सिंह, महाप्रबंधक सचिव बीके खरे, उपमहाप्रबंधक सामान्य केसी सिंह और पीआरओ चन्‍द्र प्रकाश चौहान सहित रेलवे के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.


Unnao News: जर्जर स्कूल में पढ़ने को मजबूर बच्चे, छत से उखड़कर एकाएक गिरने लगे प्लास्टर, भागकर बचाई जान