UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण के साथ ही गोरखपुर (Gorakhpur) के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Math) में उत्सव जैसा माहौल हो गया है. गोरखनाथ मंदिर में दिवाली (Diwali) मन रही है. वहीं दूसरी ओर लोक गायक राकेश श्रीवास्तव गीत के माध्यम से लोगों को उत्सव के इस माहौल में और भी झूमने को मजबूर कर रहे हैं. कलाकार फरुआ नृत्य कर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.


क्या है माहौल
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हर ओर लोग झूम-नाच रहे हैं. आतिशबाजी से ऐसा लग रहा है, जैसे दिवाली आज ही है. शाम की छटां के बाद तो मंदिर का नजारा ही बदला हुआ है. लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति दी है. वहीं लोगों ने आतिशबाजी कर पूरी तरह जश्न में सराबोर हो गए हैं. गोरखनाथ मंदिर में एक और दीपोत्सव हो रहा है तो वहीं बाहर डीजे पर डांस और आतिशबाजी देखकर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का मन खुश हो जा रहा है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी खुद को नाचने से नहीं रोक पा रहे हैं.


कैसा है नजारा
योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण के बाद से ही गोरखनाथ मंदिर का नजारा बदला हुआ है. लगातार हो रही आतिशबाजी से ऐसा लग रहा है मानों आज ही दिवाली है. होली और दिवाली का उत्सव ऐसा लग रहा है मानों एक साथ मनाया जा रहा है. गोरखनाथ मंदिर में ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा गया. जब गोरक्ष पीठाधीश्वर फिर से मुख्यमंत्री बन रहा हो तो भला कोई खुद को नाचने से कैसे रोक सकता है. गोरखपुर की जनता भी झूमने और नाचने को मजबूर है.


ये भी पढ़ें-


Yogi Adityanath Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात


Yogi Government 2.0: पिछली सरकार में थे कानून मंत्री, अब बने डिप्टी सीएम, जानें- कैसा रहा है ब्रजेश पाठक का राजनीतिक सफर?