Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) के गोरखनाथ मंदिर हमले (Gorakhnath Temple Attack) के आरोपी अहमद मुर्तजा (Murtaza) अब्‍बासी के हाथ का सफल ऑपरेशन हो गया. सवा घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने सब कुछ सामान्‍य बताया. उसके बाएं हाथ में दो रॉड डाले गए हैं. उसे 24 घंटे तक गोरखपुर के जिला चिकित्सालय के प्राइवेट वार्ड में भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है. जब उसे ओटी से सवा चार घंटे बाद स्‍ट्रेचर पर बाहर लाया गया, तो वो बेहोशी की हालत में था. ऑपरेशन के दौरान उसके माता-पिता और परिवार का कोई भी सदस्‍य उसे देखने के लिए नहीं आया.


कब हुआ ऑपरेशन?
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर तीन अप्रैल की शाम 7:30 बजे हुए पीएसी के दो जवानों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्‍बासी के बाएं हाथ का सफल ऑपरेशन बुधवार को हुआ. गोरखपुर के जिला चिकित्सालय के आर्थोपेडिक वार्ड की ओटी (ऑपरेशन थियेटर) में उसे सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर आठ से ले जाया गया. मुर्तजा भारी सुरक्षा के बीच पैदल चलकर ओटी में पहुंचा. वहां पर सवा घंटे तक उसके बाएं हाथ का ऑपरेशन चला.


क्या बोले डॉक्टर?
गोरखनाथ मंदिर पर हमले के दौरान उसके बाएं हाथ की दोनों हड्डी टूट गई थी. गोरखपुर जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक और आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अंबुज श्रीवास्‍तव की उपस्थिति में डा. राकेश कुमार ने उसका सफल ऑपरेशन किया. इस दौरान अन्‍य चिकित्‍सक और स्टाफ भी उपस्थित रहे. जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. अंबुज श्रीवास्‍तव ने बताया कि वो सामान्‍य हालत में है. आपरेशन सफल रहा है. उसके बाएं हाथ की दोनों हड्डी बीच से टूटी थी. उसमें रॉड डाला गया है. उसने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उसका पहले भी परीक्षण कर कच्चा प्लास्टर लगाया गया था. मुर्तजा की हड्डी नहीं जुड़ने की वजह से उसे उसके बाएं हाथ का ऑपरेशन कर रॉड डाला गया है. उन्होंने बताया कि उसे चिकित्सकों की देखरेख में 24 घंटे रखा जाएगा. इस दौरान उसे प्राइवेट वार्ड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच रखा गया है.


Watch: उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप, हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के पास बर्फ पिघलकर नदी में बहती दिखी


क्या बोले ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर?
अहमद मुर्तजा अब्‍बासी का ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मुर्तजा का ऑपरेशन सवा घंटे तक चला. उसका ऑपरेशन सफल हुआ है. उसके बाएं हाथ की दो हड्डी टूटी हुई थी. उसमें रॉड डाला गया है. अभी वो बेहोशी की हालत में है. ऑपरेशन के पहले वो सामान्‍य हालात में रहा है. वो हाथ के फ्रैक्चर और दर्द की वजह से परेशान रहा है. उसने ये बात बताई थी. हालांकि इस बीच उसने कोई अन्‍य बात चिकित्सकों से नहीं की. अहमद मुर्तजा अब्‍बासी को मंगलवार को परीक्षण के लिए गोरखपुर मंडलीय कारागार से जिला चिकित्सालय लाया गया था.


कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था
अहमद मुर्तजा अब्‍बासी को चिकित्सक की देखरेख में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच ऑपरेशन थियेटर से दो बजकर 20 मिनट पर बाहर निकाला. उसे स्‍ट्रेचर से प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर आठ में लेकर चले गए. मुर्तजा स्‍ट्रेचर पर पूरी तरह से बेहोशी की हालत में रहा है. उसकी स्थिति सामान्‍य है. किसी भी तरह की कॉम्प्लिकेशन के खतरे से बचाने के लिए उसे 24 घंटे चिकित्सकों की निगरानी में जिला चिकित्सालय में रखा जाएगा. उसके बाद उसकी स्थिति सामान्‍य होने की दशा में उसे जेल शिफ्ट किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान को एसटीएफ ने हिरासत में लिया, नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप