Gorakhnath Temple Celebrates Yogi Swearing-In: गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस पल के देश-दुनिया में लाखों लोग साक्षी बनेंगे. एक ओर जहां गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्‍यनाथ लखनऊ (Lucknow) में शपथ लेंगे. तो वहीं गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भी पूजन-अर्चन का दौर शुरू हो गया है. वैदिक मंत्रोच्‍चार से गोरक्षपीठ गुंजायमान हो रहा है. मंदिर के मुख्य पुजारी के साथ साधु-संत और संस्‍कृत विद्यापीठ के विद्यार्थी मुख्‍य मंदिर के गर्भ गृह के बाहर पूजन-अर्चन में लगे हैं.


गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने कही ये बात


गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन के बीच वैदिक मंत्रोच्‍चार का पाठ भी हो रहा है. सभी साधु-संत यहां पर पीठ के महंत योगी आदित्‍यनाथ के दूसरी बार मुख्‍यमंत्री बनने को लेकर काफी खुश हैं. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की आंखों में खुशी के आंसू हैं. वे कहते हैं कि ये पल इतिहास का साक्षी बनने जा रहा है. वे काफी खुश हैं. गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्‍यनाथ को दूसरी बार मुख्‍यमंत्री बनते देखना उनके लिए पीठ का प्रधान पुजारी होने की वजह से काफी सुखदायी है. योगी सोमनाथ कहते हैं कि यूपी की जनता के लिए आज गौरव का क्षण है. गोरक्षपीठ के पीठाधीश्‍वर दूसरी बार मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं. यही वजह है कि यहां पर वैदिक मंत्रोच्‍चार और पूजन-अर्चन हो रहा है.


गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने कहा कि ये उन सभी लोगों के लिए गौरव का क्षण है. गोरखनाथ बाबा के दरबार में पूजन-अर्चन और वैदिक मंत्रोच्‍चार हो रहा है. गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्‍यनाथ दूसरी बार उत्‍तर प्रदेश के सीएम बनने जा रहे हैं. यही वजह है कि वे लोग काफी खुश हैं.


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे महानायक अमिताभ बच्चन


प्रदेश के लिए गौरव का क्षण- डंडा बाबा


गोरखनाथ मंदिर के पुजारी डंडा बाबा और गोरक्षपीठ के संस्‍कृ‍त विद्यापीठ के आचार्य रमेश चन्‍द्र पाठक ने कहा कि ये उत्‍तर प्रदेश के लोगों के लिए गौरव का क्षण है. गोरक्षपीठाधीश्‍वर के दूसरी बार मुख्‍यमंत्री बनने पर उत्‍तर प्रदेश का विकास तेजी के साथ होगा. यूपी की जनता ने उन्‍हें दूसरी बार मुख्‍यमंत्री बनाया है. आज शपथ ग्रहण के पहले यहां पर लोगों में उल्‍लास है. यही वजह है कि यहां पर वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच पूजन-अर्चन चल रहा है. उन्‍होंने कहा कि अभी गोरक्षपीठाधीश्‍वर योगी आदित्‍यनाथ दूसरी बार सीएम बने हैं. वे चार बार लगातार यूपी के सीएम बनेंगे. उन्‍होंने कहा कि माफिया और गुंडाराज खत्‍म करने का उन्‍होंने प्रण लिया है. यही वजह है कि शपथ ग्रहण के दिन यहां पर पूजन-अर्चन चल रहा है.


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री सहित इन बड़े सितारों को मिला है न्यौता, देखें लिस्ट