Gorakhnath Temple Attack: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले हमलावर मुर्तजा के घर पर पहुंचे एटीएस (ATS) अधिकारियों ने एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है. एटीएस टीम मुर्तजा के घर के गेट पर भीतर से ताला लगाकर छानबीन करती रही. उसके घर से पकड़े गए शख्स को ले जाकर पूछताछ की जा रही है. 


पुलिस की टीम ने मुर्तजा के कमरे से तमाम संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए थे. एटीएस की टीम मुर्तजा के घर से एक संदिग्ध व्यक्ति समेत एक बैग भी साथ ले गई. मुर्तजा के घर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. घर में किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.


पुलिस को मिली ये जानकारी
वहीं गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा की जांच कर रही पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी मिली है. यूपी एटीएस और एसटीएफ (STF) की जांच में नई जानकारी मिली है. मुर्तजा के लैपटॉप में मेहमान नाम का फोल्डर मिला है, जिसमें अरबी भाषा के तमाम कागजात पाए गए हैं.


योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिया ये निर्देश


हुआ ये खुलासा
गोरखपुर हमले के मामले में जैसे जैसे जांच एजेंसियों की पड़ताल आगे बढ़ रही है वैसे वैसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. सबसे बड़ा खुलासा तो ये है कि, जहां मुर्तजा आईएस से प्रभावित था तो वहीं मुंबई में डी कंपनी से भी उसके तार जुड़े दिखाई दे रहे हैं.


कस्टडी रिमांड लिया गया
हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी का पुलिस ने 7 दिन का कस्टडी रिमांड लिया है. वह 11 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रहेगा. 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के बाद आरोपी का मेडिकल टेस्ट हुआ जिसके बाद पुलिस कस्टडी रिमांड ली गई है.


गोरखनाथ मंदिर हमले के बाद Uttarakhand के मंदिरों में बढ़ाई गई सुरक्षा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी ये जानकारी